सीएम पंक और WWE के रिश्तों के बारे में कभी कुछ पता नहीं चल पाता है। WWE.COM ने हाल ही में 50 WWE चैंपियन की फोटो गैलरी बनाई। जिसमें सीएम पंक का नाम भी डाला गया है। 2014 रॉयल रंबल के बाद से ही सीएम पंक WWE के रिंग में नजर नहीं आए है। लेकिन WWE ने उन्हें अपना प्रोडक्ट बताते हुए यहां पर जगह दी है। कुछ समय से WWE और सीएम पंक के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। सीएम पंक ने हमेशा WWE के ऊपर कई आरोप जड़े है। कंपनी छोड़ने के बाद इस सुपरस्टार ने मिक्सड मार्सल आर्ट में डेब्यू किया है। UFC 203 में इस 38 साल के सुपरस्टार ने अपना डेब्यू किया। हालांकि उन्हें पहले ही राउंड में मिकी गॉल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। WWE.COM ने अपनी गैलरी में सीएम पंक को जगह दी है। WWE इन 50 सुपरस्टार के नाम डालकर सैलीब्रेशन करना चाहती है। ये इसलिए क्योंकि जिंदर महल 50वें सुपरस्टार है जिन्होंने ये चैंपियनशिप अपने नाम की है। इसके बावजूद कई फैंस उनके चैंपियन बनने से काफी नाराज है। पिछले हफ्ते ऐसे ही सीएम पंक और द रॉक की वीडियो अपलोड की गई थी। ये सिर्फ इस बात को बढ़ावा देने के लिए किया गया था कि पंक कंपनी में जल्द ही वापस आ रहे है। सीएम पंक पिछले कुछ टाइम से लगातार WWE पर आरोप लगाते आ रहे है। WWE ने भी बहुत कुछ उनके बारे में कहा। लेकिन असली बात किसी को पता नहीं है कि आखिर इनके बीच क्या मसला है। सीएम पंक इस समय एक ऐसे चेहरे है जिन्हें फैंस दोबारा रिंग में देखना चाहते है। क्योंकि काफी कम समय में सीएम पंक ने फैंस के दिल में अपनी जगह मजबूत कर ली थी। हालांकि सीएम पंक और WWE की तरफ से उनकी वापसी की आज तक कोई खबर नहीं आई है लेकिन फैंस को उम्मीद है कि वो एक बार दोबारा वापसी जरूर करेंगे।