सीएम पंक की फाइट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

MMA ट्रेनर ड्यूक रॉफुस ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक शानदार ब्रेकिंग दी हैं। और ये ब्रेकिंग सुपरस्टार सीएम पंक को लेकर आई हैं। सीएम पंक अब कुछ दिनों बाद MMA में अपनी दूसरी फाइट लड़ने वाले हैं। और इसके लिए उन्होंने कैंप में ट्रेनिंग की शुरूआत कर दी हैं। ये जानकारी ट्रेनर ने दी।

इंस्टाग्राम की पोस्ट को देखकर ये साफ लग रहा है कि पंच अब अपने अगले चैलेंज के लिए तैयार है। पहले मैच में वो मिकी गॉल से बुरी तरह हार गए थे। मात्र 2 मिनट में पंक ये मैच हार गए थे। उनका पहला मैच 10 सितंबर 2016 को हुआ था। रॉपुस ने इंस्टाग्राम पर हैशटैग #UFC का प्रयोग किया था। अक्टूबर 2016 में डाना व्हाइट ने इंटरव्यू में कहा था कि सीएम पंक अब UFC में फाइट नहीं करेंगे। लेकिन इसके बाद अब ये अफवाहें खत्म हो गई है कि वो नहीं लड़ेंगे। सीएम पंक ने 1994 से 2014 तक प्रोफेशनल रैसलिंग में हाथ आजमाया। इसके बाद इंडिपेंडेंट रैसलिंग में रिंग ऑफ ऑनर और TNA में भी हाछ आजमाया। साल 2005 में उन्होंने WWE में डेब्यू किया। इसके बाद वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए। वो पांच बार WWE चैंपियन बने। इसके अलावा सबसे ज्यादा 434 दिन तक WWE टाइटल अपने पास रखने का रिकॉर्ड उनके पास हैं। साल 2011 से 2013 तक चैंपियनशिप बैल्ट उनके पास ही थी। हालांकि इसके अलावा किसी के पास कोई जानकारी नहीं है कि ये मैच कब और कहां होगा। उधर WWE में अभी वापस आने की जानकारी भी किसी के पास नहीं हैं।