MMA ट्रेनर ड्यूक रॉफुस ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक शानदार ब्रेकिंग दी हैं। और ये ब्रेकिंग सुपरस्टार सीएम पंक को लेकर आई हैं। सीएम पंक अब कुछ दिनों बाद MMA में अपनी दूसरी फाइट लड़ने वाले हैं। और इसके लिए उन्होंने कैंप में ट्रेनिंग की शुरूआत कर दी हैं। ये जानकारी ट्रेनर ने दी। Back in #PunkCamp with my man @cmpunk #cmpunk working hard & getting better every day. Working on his next Fight. #ufc #mma #mixedmartialarts #wwe #wrestling #wrasslin #jiujitsu #kickboxing #judo #muaythai #pankration #taekwondo #sambo #kyokushin #karate #boxing #roufusport #wanderleyjiujitsu @danielswbjj #cushboxing @scottcushman #dukeroufusstrikinguniversity #drsu @dukeroufusstrikingu #repcombatcorner rocking my man @weapons_at_hand_mma_kickboxing Custom #combatcorner @combatcrnrdesignlab Shorts! #martialarts is Life! A post shared by Duke Roufus (@dukeroufus) on Oct 13, 2017 at 2:53pm PDT इंस्टाग्राम की पोस्ट को देखकर ये साफ लग रहा है कि पंच अब अपने अगले चैलेंज के लिए तैयार है। पहले मैच में वो मिकी गॉल से बुरी तरह हार गए थे। मात्र 2 मिनट में पंक ये मैच हार गए थे। उनका पहला मैच 10 सितंबर 2016 को हुआ था। रॉपुस ने इंस्टाग्राम पर हैशटैग #UFC का प्रयोग किया था। अक्टूबर 2016 में डाना व्हाइट ने इंटरव्यू में कहा था कि सीएम पंक अब UFC में फाइट नहीं करेंगे। लेकिन इसके बाद अब ये अफवाहें खत्म हो गई है कि वो नहीं लड़ेंगे। सीएम पंक ने 1994 से 2014 तक प्रोफेशनल रैसलिंग में हाथ आजमाया। इसके बाद इंडिपेंडेंट रैसलिंग में रिंग ऑफ ऑनर और TNA में भी हाछ आजमाया। साल 2005 में उन्होंने WWE में डेब्यू किया। इसके बाद वो कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए। वो पांच बार WWE चैंपियन बने। इसके अलावा सबसे ज्यादा 434 दिन तक WWE टाइटल अपने पास रखने का रिकॉर्ड उनके पास हैं। साल 2011 से 2013 तक चैंपियनशिप बैल्ट उनके पास ही थी। हालांकि इसके अलावा किसी के पास कोई जानकारी नहीं है कि ये मैच कब और कहां होगा। उधर WWE में अभी वापस आने की जानकारी भी किसी के पास नहीं हैं।