यंग बक्स के निक जैकसन ने पूर्व सुपरस्टार सीएम पंक को बुलेट क्लब ज्वॉइन करने का ऑफर दिया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए ये बात रखी है। उन्होंने बुलेट क्लब के इस ग्रुप को ज्वॉइन करने का ऑफर दिया है।
बुलेट क्लब का निर्माण फिन बैलर और बैड ल्यूक फेल ने किया था। और यहां से इन्होंने इस क्लब को न्यू जापान प्रो रैसलिंग और वर्ल्ड प्रोफेशनल रैसलिंग का सबसे बड़ा ग्रुप बनाया था। यंग बक्स, कोडी रोड्स और केनी ओमेगा को मिलाकर इस ग्रुप में 11 सदस्य है। सीएम पंक ने साल 2014 के बाद से प्रोफेसनल रैसलिंग छोड़ दी है। इसके बाद उन्होंने अपना WWE में लंबा करियर खत्म कर दिया। कंपनी के साथ तालमेल ना बैठने कारण उनके संबंध WWE के साथ अच्छे नहीं रहे थे। जिस कारण उन्हें कंपनी छोड़न पड़ी। सीएम पंक ने इसके बाद UFC ज्वॉइन किया। हालांकि पंक ने रैसलिंग के बारे में सोशल मीडिया और इंटरव्यू के दौरान ज्यादा कुछ नहीं कहा। लेकिन वो अभी भी कई सुपरस्टार्स के संपर्क में है। प्रोफेशनल रैसलिंग में ज्यादा मतलब नहीं रखने के बावजूद पंक के यहां पर बहुत दोस्त है। स्पोर्ट्स इलुस्ट्रेट को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने NJPW को ज्वॉइन करने के संकेत दिए थे।