पूर्व चैंपियन सीएम पंक एक बार फिर कर सकते हैं प्रो रैसलिंग में वापसी

Ankit

WWE के पूर्व चैंपियन सीएम पंक ने हाल ही में MMAFighting.com से बातचीत के दौरान कई सारे मुद्दों पर बात की साथ UFC की फाइट पर भी बोले। इसके अलावा उन्होंने अपने प्रो रैसलिंग रिटर्न पर भी बयान दिया। ये इंटरव्यू पंक ने डॉक्टर क्रिस एमान के खिलाफ जीत के बाद दिया। इंडी रैसलिंग में इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चित रैसलर कोडी रोड्स और द यंग है। इंडी रैसलिंग का बड़ा इवेंट सितंबर में शिकागो में होने वाला है। कयास लगाया जा रहा है कि इस प्रो रैसलिंग इवेंट में पंक वापसी कर सकते हैं। फिलहाल, सीएम पंक अभी अपनी UFC फाइट के लिए तैयार हो रहे हैं। पंक का मुकाबला UFC में माइक जैक्सन के खिलाफ शनिवार को UFC 225 शिकागो में होने वाली है। ये सीएम पंक का होम टाउन भी है। वहीं पंक ने बताया कि शायद वो रैसलिंग का हिस्सा ना बने क्योंकि उनसे कभी किसी से सही तरीके से पूछा ही नहीं। "किसी ने भी मुझसे इस बारे में पूछा नहीं, मतलब कोई सामने से नहीं आया कि बोला आकर लड़ों। जैसे कोई नहीं आया कि बोलने की ये डील है इस तरह का शो है और हम आपको इतना पैसा देने वाले हैं। बताओं कि क्या तुम हिस्सा बनने के लिए तैयार हो या नहीं। इस तरह की बातें किसी ने नहीं की थी। " पंक ने बताया कि उन्होंने प्रो रैसलिंग के ऑफर के बारे में ज्यादा नहीं सोचा था। लेकिन वो जानते थे कि उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए है। UFC में काम करते हुए पंक को ज्यादा अच्छा लग रहा है। "मुझे नहीं लगता कि ये मुश्किल सवाल है। लेकिन मुझसे पूछे कि मैं कब जाने वाला हूं क्या करने वाला हूं। मुझे नहीं लगता है कि मेरा फ्यूचर अभी खत्म हुआ है। अभी भी मैं एक खुली किताब हूं। मैं हमेशा से सच्चा रहना चाहता हूं, मैं वापसी कर सकता हूं। "

youtube-cover


खैर, पंक अब UFC में अपनी दूसरी फाइट लड़ेंगे। शनिवार को शिकागो में UFC 225 में पंक का सामना माइक जैक्सन के खिलाफ होगा। देखना होगा कि क्या UFC में पंक अपनी जीत का खाता खोलने में कामयाब होते है या नहीं।