27 दिसंबर को होने वाले स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड शिकागो के ऑलस्टेट एरिना में होगा। शिकागो के बहुत सारे फैंस सीएम पंक के समर्थन में चैंट्स करते रहते हैं। सभी इस बात के वाकिफ हैं कि सीएम पंक शिकागो के रहने वाले हैं और ऐसे में अगर WWE का कोई भी इवेंट शिकागो में होगा, तो वहां उनके चैंट्स सुनने को मिलेंगे ही। एक फैन ने सीएम पंक से ट्विटर पर पूछा कि क्या सीएम पंक स्मैकडाउन में वापसी करने वाले हैं क्योंकि स्मैकडाउन 27 दिसंबर को शिकागो में होने वाला है। सीएम पंक ने मजाकिया अंदाज में यूजर की बात का जवाब दिया। @CMPunk you returning on smackdown in Chicago to ruin Cenas return right? — Beau Morrison (@thegiftofbeau) December 14, 2016 (सीएम पंक क्या तुम जॉन सीना की वापसी को खराब करने के लिए स्मैकडाउन में आओगे?) @thegiftofbeau yes of course. It's a huge secret though so kayfabe, briz. — Coach (@CMPunk) December 14, 2016 (हां मैं वापसी कर रहा हूं, ये बहुत बड़ा सीक्रेट है) फैन और सीएम पंक के बीच हुई बातचीत के बाद फैंस कयास लगाने लगे हैं कि सीएम पंक कंपनी में वापसी कर सकते हैं। उसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर सीएम पंक की वापसी को लेकर तरह तरह की बाते करने लगे कि UFC में अपनी खराब शुरुआत के बाद सीएम WWE में वापसी कर रहे हैं। इस बात में सभी लोग वाकिफ हैं कि सीएम पंक का WWE में वापसी करना बहुत ही मुश्किल हैं। सीएम के खिलाफ WWE के डॉक्टर क्रिस एेमन ने केस किया हुआ है। सीएम पंक ने कई मौकों पर कहा है कि वो WWE में वापसी नहीं करेंगे। सीएम पंक का UFC के प्रेसीडेंट डैना ब्रूक के साथ एक और मैच के लिए बात चल रही है। सीएम पंक ने सितंबर महीने में UFC में डैब्यू किया था, जहां उन्हें मिकी गॉल के खिलाफ 2 मिनट के भीतर ही हार का सामना करना पड़ा था। ये बात सच है कि जॉन सीना लंबे ब्रेक के बाद 27 दिसंबर को होने वाले स्मैकडाउन में वापसी करेंगे। ये साल का WWE का आखिरी शो होगा, WWE इसे खास बनाने की कोशिश में लगी होगी। इस एपिसोड में होने वाले मैचों के इस बात का आइडिया मिल सकता है कि WWE अगले साल में कौन- सी फाइट्स के साथ आगे बढ़ेगी