सीएम पंक को रैसलिंग और WWE इतिहास का करिश्माई रैसलर कहा जा सकता है। एक ऐसा रैसलर जिसकी मुखरता ने उन्हें WWE मैनेंजमेंट की आंखों की किरकिरी और फैंस का चहेता सुपरस्टार बना दिया। 4 साल पहले रॉयल रम्बल के बाद सीएम पंक कंपनी छोड़कर चले गए और आज तक एरीना में फैंस उनके नाम के चैंट्स लगा रहे हैं। वो फिलहाल UFC के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हैं। सीएम पंक द्वारा हाल ही में किए गए ट्वीट के बाद ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही उनकी UFC ऑक्टागन में वापसी होने वाली है। UFC के ऑफिशियल ट्विटर पेज ने एलान किया है कि 9 जून को UFC 225 इवेंट शिकागो में होगा। ये इसलिए भी खास है क्योंकि सीएम पंक शिकागो के ही रहने वाले हैं। ऐसे में उनकी दूसरी UFC फाइट उनके ही शहर में हुई तो शो की कामयाबी जबरदस्त रहेगी, इस बात में कोई दोराय नहीं है।
CHI-TOWN!
The UFC arrives June 9th for our first PPV in the Windy City. #UFC225 pic.twitter.com/i3QBms3fAu — UFC (@ufc) February 4, 2018
— Coach (@CMPunk) February 4, 2018
आपको बता दें कि UFC 203 में सीएम पंक का सामना उनकी डैब्यू फाइट में मिकी गॉल के खिलाफ हुआ था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। UFC 203 वैसे कामयाब रहा, लेकिन एक युवा फाइटर मिकी गॉल के हाथों पहले ही राउंड में नॉकआउट के जरिए हार के बाद उनकी साख कम हो गई। पंक ने कहा था कि उनके लिए ये फाइट एक सीखने वाले अनुभव था और वो दोबारा ऑक्टागन में आना चाहेंगे। UFC के प्रेसीडेंट डैना वाइट ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सीएम पंक की तारीफ करते हुए कहा था कि वो उन्हें फिर से फाइट करने का मौका देंगे। डैना वाइट ने कहा था, "मुझे सीएम पंक काफी पसंद हैं। वो एक बार फिर से फाइट लड़ना चाहते हैं और मैं उन्हें फाइट का मौका दूंगा।" आपको बता दें कि सीएम पंक ने 2014 में WWE छोड़ दी थी। तब से लेकर अब तक उनका WWE से कोई भी वास्ता नहीं रहा है। कंपनी छोड़ने के बाद पंक ने UFC के साथ फाइट्स को लेकर डील साइन की।