कुछ दिनों पहले UK की 5 स्टार रैसलिंग प्रमोशन ने सीएम पंक को 128 मैन टूर्नामेंट में लड़ने के लिए 1 मिलियन डॉलर का ऑफर दिया था। डैनियल हिंकल्स के नाम के एक अकाउंट ने बताया कि सीएम पंक ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया है। हालांकि रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर और 5 स्टार रैसलिंग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने बताया कि सीएम पंक वाली खबर झूठी है। The Punk story is a fake. — Dave Meltzer (@davemeltzerWON) May 21, 2017 दरअसल डैनियल हिंकल्स 5 स्टार रैसलिंग के मालिक हैं। उन्होंने जून में होने वाले टूर्नामेंट को लेकर The Sun को इंटरव्यू दिया। हिंकल्स ने द सन को बताया था कि वो चाहते हैं, सीएम पंक टूर्नामेंट में हिस्सा लें। इस बारे में उन्होंने इंटरव्यू में कहा, "जब हमने फैंस से पूछा कि वो किस रैसलर को फाइट करते देखना चाहते हैं, तो सीएम पंक का नाम सबकी जुबान पर था। हम सीएम पंक को शो में लाने के लिए पैसा करने के लिए भी तैयार हैं। भले ही अभी सीएम पंक MMA पर अपना पूरा ध्यान लगाए हुए हैं, लेकिन रैसलिंग उनके खून में है और उनकी फाइट के लिए 1 मिलियन डॉलर काफी मोटी रकम है"। 5 स्टार रैसलिंग के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस डैनियल हिंकल्स के अकाउंट से ट्वीट किया गया, वो एक नकली अकाउंट है। इस अकाउंट का कंपनी से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने ट्वीट में बताया कि सीएम पंक लड़ने वाले नहीं है। हालांकि ट्वीट के जरिए एलान किया गया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले स्टार के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी। TO BE CLEAR the @danielhinkles account is a fake account. This tweet was not made by anybody affiliated with 5 Star Wrestling pic.twitter.com/MzAN3tM4Dj — #5StarWrestling (@5StarWrestling) May 21, 2017 We will make a really cool announcement tomorrow, revealing one of the most popular superstars of all time is joining the 5 Star Tournament. — #5StarWrestling (@5StarWrestling) May 21, 2017 ऐसे में सीएम पंक के फैंस को उन्हें फिर से रिंग में लड़ते हुए देखने के लिए और इंतजार करना होगा।