WWE इतिहास में जब भी क्राउड फेवरेट सुपरस्टार्स के बारे में बात की जाएगी, उस लिस्ट में सीएम पंक का नाम काफी ऊपर आएगा। सीएम पंक एक ऐसा सुपरस्टार, जिसको फैंस रिटायरमेंट के बाद भी लगातार याद करते हैं। 'द बेस्ट इन द वर्ल्ड' सीएम पंक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। Topropepress की रिपोर्ट के मुताबिक, एक ब्रिटिश रैसलिंग प्रमोशन '5 स्टार रैसलिंग' ने सीएम पंक को रिंग में लौटने के लिए 1 मिलियन डॉलर का ऑफर दिया है। '5 स्टार रैसलिंग' का ये टूर्नामेंट 10 जून से शुरु होगा। '5 स्टार रैसलिंग' के फाउंडर डैनियल हिंकल्स ने सीएम पंक को कंपनी से जोड़ने के बारे में बताते हुए The Sun को बताया, "हम करीब 1 साल से सीएम पंक को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। 2015 में एडिनबरा में हुए शो के लिए हम सीएम पंक को लाना चाहते थे। हम प्रोफेशनल रैसलिंग के अपने कई दोस्तों के जरिए पंक से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की। उनकी वेबसाइट पर भी गया, काफी सारे मेल भी किए, लेकिन मौका कभी इससे बड़ा नहीं हो पाया। हम सीएम पंक को अपने साथ लाने के लिए 1 मिलियन डॉलर देने को तैयार हैं। ये काफी अच्छा ऑफर है और हमें सीएम पंक से अच्छा जवाब मिलने की उम्मीद है"। सीएम पंक WWE इतिहास के फेमस रैसलरों में से एक हैं। उन्होंने 2014 में WWE के साथ मतभेद की वजह से कंपनी छोड़ दी थी। आखिरी बार वो WWE रिंग में रॉयल रम्बल 2014 में नजर आए थे। WWE छोड़ने के बाद सीएम पंक ने पिछले साल UFC डैब्यू मिकी गॉल के खिलाफ किया, जहां उन्होंने करीब 2 मिनट में ही हार का सामना करना पड़ा। सीएम पंक का असली नाम फिल ब्रूक्स है। पंक ने अपने रैसलिंग करियर की शुरुआत रिंग ऑफ ऑनर के साथ की। सीएम पंक के नाम 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहने का रिकॉर्ड है। इसके अलावा वो WWE में टैग टीम चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और मनी इन द बैंक विनर भी रह चुके हैं।