काफी सालों के बाद वो दिन आ ही गया जिसका लोग काफी सालों से इंतज़ार कर रहे थे। जी हाँ, UFC ने उस दिन की घोषणा कर दी है जब सीएम पंक यहाँ अपनी पहली लड़ाई लड़ेंगे। WWE से UFC में आने के बाद सीएम पंक कई बार चोटिल हो गए थे, और इसी वजह से उनका डैब्यु हमेशा आगे बढ़ता गया। उन्हे इस कंपनी के लिए साइन किए हुए 2 साल हो गए हैं। सीएम पंक UFC 2013 में मिकी गॉल से लड़ेंगे। इस मुद्दे पर पंक ने कहा,"मैं मीडिया में नहीं आ रहा था की मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। आप तब तक कुछ भी नहीं कह सकते जब तक आपका नाम वहाँ शामिल नहीं है। "जब मुझे लड़ाई के लिए फिट घोषित किया गया तब मेरी इस फाइट के बारे में मुझे बता दिया गया। मैं आपको बताना चाहूँगा की मैं इस लड़ाई के लिए काफि उत्साहित और जोश में हूँ।"
BREAKING: @CMPunk announces on #UFCUnfiltered he'll debut vs @MickeyGall at #UFC203!!!! ➡️ https://t.co/kQZBxHzDcK pic.twitter.com/3jDGUruLVO
— UFC (@ufc) June 23, 2016