27 जून 2017 से 6 साल पहले सीएम पंक ने पाइपबॉम्ब प्रोमो देकर, अपने आप को नया स्टारडम दिलाया था। द स्ट्रेट ऐज सुपरस्टार ने ठीक 6 साल बाद इंस्टाग्राम पर उस यादगार पल का जिक्र किया।
सीएम पंक ने मेन रोस्टर में डेब्यू साल 2006 में किया था और उसके बाद वो कंपनी के साथ 2014 तक रहे। द सेकेंड सिटी सेंट ने कंपनी के अन्दर कई चैंपियनशिप अपने नाम की और इसके अलावा उन्होंने प्रोमोशन के कई बड़े नामों के साथ भी काम किया। हालांकि वो द पाइपबोम्ब प्रोमो ही था, जिसने उन्हें नाम दिया और एक मेन इवेंट प्लेयर बनने में मदद की। कई फैन्स के मुताबिक सीएम पंक के प्रोमो हाल के समय में दिए गए सबसे बेहतरीन प्रोमो में से एक का दर्जा दिया हुआ है और उस पल ने उन्हें बाकी रोस्टर से अलग कर दिया था।
उस प्रोमो को देने के बाद सीएम पंक ने जॉन सीना को WWE चैंपियनशिप के लिए मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में हराया था और वो मॉडर्न एरा के सबसे बड़े स्टार्स में एक बने। सीएम पंक की छवि और रैसलिंग एबिलिटी ने फैन्स उनकी काफी इज्ज़त करने लगे, लेकिन पाइपबॉम्ब प्रोमो उनके करियर का सबसे अच्छा पल था। जब भी कुछ सीएम पंक से रिलेटिड कुछ होता है, तो हर किसी के अन्दर यह उम्मीद जागने लगती है कि क्या सीएम पंक प्रोफेशनल रैसलिंग में लौटने वाले हैं। हालांकि द स्ट्रेट एज सुपरस्टार अभी भी UFC के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं और अभी उनका सारा ध्यान UFC में करियर बनाने पर है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बाद प्रोफेशनल रैसलिंग में सबसे अच्छा प्रोमो सीएम पंक ने दिया है। एजे स्टाइल्स और कैनी ओमेगा भी इतना ही बेहतर प्रोमो देते हैं, लेकिन सीएम पंक का लेवल ही अलग है। सीएम पंक अगर अभी रैसलिंग में वापस आते हैं, तो वो भी इतने ही अच्छे मैच लड़ सकते हैं।