सीएम पंक ने कभी खुद भी नहीं सोचा होगा कि कंपनी छोड़ने 4 साल बाद भी फैंस एरीना में उनके नाम के चैंट्स लगाते रहेंगे। पंक के नाम के चैंट्स रॉ, स्मैकडाउन, पीपीवी और रैसलमेनिया में भी सुनने को मिलते हैं। रैसलमेनिया 34 के दौरान भी कई बार सीएम पंक, सीएम पंक के चैंट्स सुनाई दिए। दरअसल WWE के शो टफ इनफ के पूर्व प्रतियोगी एजे कर्श्च ने सीएम पंक के चैंट्स करने को लेकर उऩकी बुराई की। उनका कहना था कि फैंस अपनी गाढ़ी कमाई को बीच बॉल्स को फेंकने और सीएम पंक का नाम लेने में खर्च करते हैं। एजे कर्श्च ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे समझ नहीं आता कि फैंस बीच बॉल फेंकने और सीएम पंक का नाम लेने के लिए कितना पैसा खर्च कर देते हैं। फ्लाइट की टिकट, होटल, खाना, ड्रिंक्स और मर्चैंडाइज़ पर काफी खर्चा हो जाता है। इतना पैसा खर्च कर आप सब लोग बस यही दिखाने की कोशिश करते हो कि आप कितने बड़े पागल हो।"
सीएम पंक ने फैंस को सीख दे रहे इस शख्स की जमकर खिंचाई की। पंक ने ट्वीट के जरिए लिखा, "शायद तुम ही पागल हो, जो लोगों को सलाह दे रहा है कि उनके पैसे से उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।"
2014 में सीएम पंक ने WWE छोड़ी थी और उसके बाद से ही फैंस लगातार उनके नाम के चैंट्स करते रहते हैं। सीएम पंक ने कुछ साल पहले UFC जॉइन की और अब वो अपने करियर की दूसरी फाइट जून महीने में लड़ेंगे।