मंडे नाइट रॉ के खत्म होने के बाद द रॉक स्टेपल्स एरिना में फैंस के बीच आए। द रॉक ने एरिना से सीएम पंक को कॉल किया, लेकिन पंक ने नहीं उठाया। उसके बाद द रॉक ने वॉइसमेल किया। सीएम पंक ने द रॉक की बातों का जवाब ट्विटर पर दिया और फैंस का शुक्रिया कहा। सीएम पंक ने कहा कि वो अपने डॉगी लैरी को घुमा रहे थे, ट्वीट में कहीं पर भी उन्होंने द रॉक का जिक्र नहीं किया। I'm walking Larry. It's his birthday. — Coach (@CMPunk) February 21, 2017 Thanks Los Angeles. Nice to hear from you. @STAPLESCenter — Coach (@CMPunk) February 21, 2017 द रॉक ने रैसलमेनिया 32 के बाद पहली बार WWE रिंग में कदम रखा था। रैसलमेनिया 32 में उन्होंने एरिक रॉवन को मात्र 6 सेकेंड्स में मात दी थी। रॉक WWE सुपरस्टार पेज की जिंदगी पर बन रही फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए थे। द रॉक का स्टूडियो और WWE स्टूडियो मिलकर पेज के परिवार पर फिल्म बना रहे हैं। फिल्म में पेज का किरदार फ्लोरेंस पुग निभा रही हैं। फिल्म की प्रोडक्शन टीम यहां पेज के WWE डीवाज़ चैंपियनशिप जीतने के सीन को शूट करने के लिए आई हुई थी। जैसे ही WWE रॉ के लिए कैमरा बंद हुए, तभी द रॉक ने क्राउड का धन्यवाद किया और फिल्म की प्रोडक्शन टीम अपना काम करती रही। एरिना में बैठे फैंस सीएंम पंक चैंट करने लगे, तभी रॉक ने कहा वो सीएम पंक इस मूवी में नजर हैं। उसके बाद द रॉक ने सीएम पंक को कॉल करने के बारे में सोचा, लेकिन कॉल नहीं लगा और ऐसे में द रॉक को वाइस मेल भेजना पड़ा। रॉक ने वाइसमेल में कहा, "हैलो सीएम पंक, मै द रॉक बोल रहा हूं। ये कोई मजाक नहीं है, स्टेपल्स सैंटर का क्राउंड तुम्हारे नाम के चैंट्स कर रहा है"। द रॉक ने सीएम पंक को फेसटाइम (वीडियो कॉल) करने की कोशिश की, लेकिन वाईफाई अच्छा नहीं होने की वजह से नहीं हो पाया। फैंस द रॉक और सीएम पंक को फिर से एक बार लड़ते हुए देखना चाहती हैं, पहले भी इन दोनों स्टार्स ने अच्छे मैच दिए हैं।