पूर्व WWE और मौजूदा UFC फाइटर सीएम पंक हाल ने ESPN रेडियो पर नजर आए। शो में आकर सीएम पंक ने प्रो रैसलिंग और UFC से जुड़े सवालों के जवाब दिए। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम पंक से प्रोफेशनल रैसलिंग को मिस किए जाने पर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए पंक ने कहा कि वो रैसलिंग को बिल्कुल भी मिस नहीं करते। पंक ने बताया कि WWE ने उनके पीछे कुछ वकील और लोग भेजे हुए हैं। आपको बता दें कि WWE के सीनियर रिंग साइड फिजिशियन डॉक्टर क्रिस एमन ने सीएम पंक पर मानहानि का केस किया हुआ है। सीएम पंक ने कोल्ट कबाना के पोडकास्ट पर 2014 में डॉक्टर को लेकर कुछ टिप्पणी की थी। WWE से किनारा करने के बाद सीएम पंक ने UFC जॉइन किया और UFC के साथ कई फाइट्स का करार किया। पंक ने पिछले साल अपने UFC करियर की शुरुआत करते हुए पहले ही मैच में हार का मुंह देखा। उन्हें मिकी गॉल के हाथों पहले ही मैच में पहले ही राउंड में हारना पड़ा। सीएम पंक ने बताया कि उनकी कई महीनों से UFC प्रेसीडेंट डैना वाइट के साथ कोई बात नहीं हुई है लेकिन वो दोबारा फाइट करना चाहते हैं। पंक ने कहा कि उनकी अगली फाइट कब होगी, इस बारे में उन्हें आने वाले 1-2 महीनों में पता चल जाएगा। सीएम पंक फिलहाल रूफूस्पोर्ट में ड्यूक रूफस की निगरानी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। डैना वाइट ऑन रिकॉर्ड कह चुके हैं कि शायद अब कभी सीएम पंक UFC में कोई भी फाइट नहीं लडेंगे। फैंंस के फेवरेट सुपरस्टार सीएम पंक ने रॉयल रम्बल 2014 के बाद WWE छोड़ दी थी। 38 साल के पंक के WWE छोड़ने के पीछे का कारण उनका कंपनी के साथ विवाद था। पंक की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी छोड़े जाने के 3 साल बाद भी आज तक WWE के शोज़ में उनके चैंट्स सुनाई देते हैं।