"मैं प्रो रैसलिंग से रिटायर हो गया हूं"

TSN रिपोर्टर एरोन ब्रोन्स्टेटर से बात करते हुए, UFC सुपरस्टार और पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक ने आखिरकार इस सवाल का जवाब दे ही दिया जिसके इंतेज़ार प्रो रैसलिंग फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि वो WWE छोड़ने के लगभग 4 सालों बाद कभी प्रो रैसलिंग बिज़नेस में वापस आएंगे या नहीं।

Ad

पूर्व WWE चैंपियन से मिक्स्ड मर्शियल आर्टिस्ट बने, फिल ब्रूक्स यानी सीएम पंक को अपने WWE करियर के दौरान सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक माना जाता था जिसका अंत साल 2014 में हो गया। WWE से जाने के बाद, पंक अभी तक प्रो रैसलिंग में नहीं लौटे हैं। इसके बजाय उन्होंने MMA की दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया जहां वो डैना वाइट की UFC में फाइट लड़ते हैं। हाल ही में, MMAFighting.com को दिए एक इंटरव्यू में पंक में बताया कि कैसे अपनी आगामी UFC फाइट में ध्यान लगाने के बावजूद, पंक प्रो रैसलिंग में अपने रिटर्न के दरवाजे बंद नहीं कर रहे थे। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि इन्होंने अपने फैसला बदल लिया है और अब इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो प्रो रैसलिंग हमेशा के लिए छोड़ चुके है। एरोन ब्रोन्स्टेटर से बात करते समय, पंक ने प्रो रैसलिंग में अपनी वापसी को पूरी तरह से मना कर दिया है और अब वो अपने UFC करियर पर ध्यान देना चाहते हैं। "कल मैन रैसलिंग के बारे में काफी सारे बाते कहीं, कैसे मुझे कभी कोई असली ऑफर नहीं मिला.... इसका मतलब यह नहीं है कि मैं रैसलिंग करना चाहता हूं। मैं रिटायर हो चुका हूं, मैं प्रो रैसलिंग से रिटायर हो चुका हूँ। बहुत से लोग मेरे ऊपर गुस्सा होते हैं और मेरा मज़ाक बनाते हैं कि कैसे मैं पहली फाइट हार गया। ठीक है, आप अपनी राय देने के हकदार हैं लेकिन मुझे भी हक़ है वो करने का जो मैं करना चाहता हूं, और वही मैं कर रहा हूँ। मैं 5 साल से रैसलिंग को पीछे छोड़ने की कोशिश कर रहा हूँ लेकिन कुछ लोग ऐसा होने नहीं देते हैं। वे मेरे लिए मेरा जीवन जीना चाहते हैं। मैं इसे समझ नहीं पाता। इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता कि मैं क्या कहता हूँ, मैंने कहा है नहीं, नहीं, नहीं और लोग अभी भी हमेशा की तरह पूछते हैं, 'ओह, तो एक मौका है?' CM पंक इस संडे UFC 225 में अपने होमटाउन में माइक जैकसन के खिलाफ फाइट करेंगे। देखना होगा कि क्या अपनी दूसरी फाइट में जीत पाते है या नहीं। लेखक- सौमिक दत्तता अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications