सीएम पंक बोले, WWE में आना उनकी पहली पसंद नहीं थी

Ankit

Windy City Live को दिए हाल ही में अपने इंटरव्यू में पूर्व WWE सुपरस्टार और चैंपियन सीएम पंक ने खुलासा किया है कि WWE को ज्वाइंन नहीं करना चाहते थे और वहां रैसलिंग करना उनकी पहली पसंद नहीं थी। सीएम पंक ने अपने शुरुआती दौर में अपने करियर को बनाने के लिए IWA Mid South में काम किया जहां उन्होंने 5 बार हैवीवेट का खिताब भी जीता। साल 2005 में WWE का हिस्सा बनने से पहले पंक रिंग ऑफ ऑनर में काम कर रहे थे। जब पंक से WWE के बारे में पूछा गया तो उसके जवाब में पंक ने कहा कि वो बचपन से WWE को देख रहे थे, लेकिन वो हमेशा से जापानी रैसलिंग के साथ काम करना चाहते थे। पंक जापानी रैसलिंग में स्टार बनना चाहते थे जिससे जब भी घर वापसी करे तो उसकी भनक किसको नहीं लगे कि वो वहां क्या करते है। 3 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने कहा कि- " मैं बचपन से WWF को देखता था, लेकिन जब मैंने रैसलिंग में जाने का मन बनाया तो पहली प्राथमिकता WWF कभी नहीं थी। मुझे जापान रैसलिंग से ज्यादा प्यार था। जापान में दो कंपनी है, एक ऑल जापान और न्यू जापान , ये दोनों ही मरे मन में थी। " "मैं वहां इसलिए भी जाना चाहता था कि उस जगह का मैं स्टार बन जाऊं और जब मैं घर वापस लौटकर आया करूं तो आसानी से सकड़ों पर चल सकूं जैसे कि लोग मुझे जानते ना हो। WWE में मैं गया, मैंने वहां काफी काम किया मेहनत की लेकिन फिर बोर हो गया जिसके बाद कुछ नया करने के लिए मैंने वो कदम उठाया था। " खैर, पंक ने WWE को लेकर अपने मन की बात सभी फैंस को बयां कर दी है। वहीं अभी तक पंक की WWE में लौटने की कोई अफवाहें नहीं है। पंक प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायर हो चुके है और उनकी कोई इच्छा नहीं है कि वो कंपनी में वापसी करें।