प्रो रैसलिंग की दुनिया उन लोगों के लिए भी काफी मनमोहक करने वाली जगह है, जोकि इस बिजनेस में बिल्कुल भी रूची नहीं रखते। टेलिविजन शो जैसे GLOW और द रैसलर जैसी मूवी ने कई बाहरी बंदों को भी इस बिजनेस में आने का मौका दिया है।PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक का एक शो के लिए टेस्ट किया गया है, लेकिन शायद वो शो दिन में नजर न आए। WWE को छोड़ने के बाद से ही सीएम पंक ने MMA के लिए ट्रेनिंग के अलावा और भी कई दिलचस्प चीजों में रुची दिखाई है। पंक हाल ही में MTV द चैलेंज चैंप vs प्रोस में नजर आए और उन्होंने कई हॉकी गेम्स को भी एंजॉय किया। द बेस्ट इन द वर्ल्ड अब ऐसा लग रहा है कि अपना ध्यान एक्टिंग में भी लगा रहे हैं। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार सीएम पंक का हाल ही में हील्स नाम के लिए ड्रामा के लिए ऑडिशन लिया गया है। फरवरी में इस शो के एलान के बाद इस प्रोजेक्ट को होल्ड पर रख दिया गया था। हालांकि अब खबर आ रही है कि पंक को उस शो में जैक स्पेड की भूमिका दी जा सकती है। उनका स्क्रीन टेस्ट से हर कोई प्रभावित नजर आया, लेकिन किसी वजह से उस सीरीज को एक बार फिर होल्ड पर रखा जा सकता है। अगर हील्स नाम के शो को हरी झंडी मिलती है, तो इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि सीएम पंक का उसमें छोटा सा कैम्यो देखने को मिल जाए। हालांकि उनको लीड रोल मिलने की संभावना काफी कम है, लेकिन खुद को बिजी रखने के लिए उनके लिए यह अच्छा मौका है। सीएम पंक एक बेहतरीन एक्टर है और हर कोई इस बात से वाकिफ है, लेकिन अगर उन्हें अपना यह टैलेंट टीवी पर दिखाने का मौका मिला, तो निश्चित ही फैंस को इससे काफी खुशी होगी।