सीएम पंक रैसलिंग फैंस के बीच कितने पॉपुलर हैं, इस बात को शायद बताने की जरूरत नहीं है। रॉ, स्मैकडाउन के अलावा बड़े पीपीवी में भी पंक के चैंट्स सुनाई देना बड़ी ही आम बात है। रैसलिंग फैंस पंक की काफी समय के रैसलिंग रिंग में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। द कल्ट ऑफ पर्सनैलिटी सीएम पंक द्वारा किए गए ट्वीट के बाद फैंस उत्साहित हो गए और उन्हें लगा कि सीएम पंक किसी रैसलिंग मैच का हिस्सा बन सकते हैं। सीएम पंक ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हाल ही में काफी लोग पूछ रहे थे कि क्या मैं "In" हूं।
पंक के इस ट्वीट के बाद लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी।
फैंस को करीब आधे घंटे बाद सच्चाई का पता लगा। जब सीएम पंक ने एक और ट्वीट करके बताया कि उनके ट्वीट करने के पीछे का मकसद शिकागो कब्स टीम का कैंपेन था। द कब्स की टीम #EverybodyIn का इस्तेमाल कर रही है।
दरअसल जानी-मानी रैसलिंग की टैग टीम यंग बक्स ने All In रैसलिंग इवेंट के लिए सीएम पंक को आने का न्यौता दिया था। पंक ने उनकी बात का जवाब देते हुए कहा था कि वो शायद सितंबर में शायद आ सकते हैं। इस वजह से फैंस को लगा था कि सीएम पंक की रिंग में वापसी हो सकती है।