सीएम पंक के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सीएम पंक 1 और 2 जुलाई को होने वाले इटरनल कॉन पॉप कल्चर कनवैंशन में हिस्सा लेंगे। इस इवेंट में सीएम पंक के साथ प्रोफेशनल रैसलिंग के अन्य सुपरस्टार टॉमी ड्रीमर, एस्ले मसारो, बबा रे डैडली, द नैस्टी बॉयज,WWE हॉल ऑफ फेमस, ग्रेग वैलेनटाइन और मिक फॉली भी हिस्सा लेंगे। इस इवेंट का आयोजन हर साल होता है। इसमें कई फैंस अपने लैजेंड को देखने आते है। सीएम पंक को इस इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया गया है। इससे फैंस को काफी खुशी हुई है। ये इवेंट न्यू यार्क में होगा। 1 और 2 जुलाई को होने वाले इस इवेंट का सीएम पंक पार्ट होंगे। सीएम पंक के अलावा इसमें कई अन्य सुपरस्टार्स भी हिस्सा लेंगे। पंक यहां पर प्रो रैसलिंग इंडस्ट्री के बारे में बहुत कुछ बताएंगे। हालांकि पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में सीए पंक ने प्रो रैसलिंग बिजनेस में दोबारा आने के लिए मना कर दिया था। सीएम पंक इस समय UFC में जलवा दिखा रहे है। हाल ही में उन्हें साइन किया गया है।