क्यों सीएम पंक को 5 सालों के भीतर WWE में वापिस आ जाना चाहिए ?

इस समय ये खबर आ रही है कि सीएम पंक के UFC करियर और भविष्य को लेकर डैना वाइट के साथ बातचीत चल रही है। ये सुनने में जितना आसान और अच्छा लगे, लेकिन ये उतना ही अजीब है, क्योंकि हम सब जानते हैं कि आखिरकार उनकी पहली फाइट का निर्णय क्या आया था। आज के बदलते वक्त के साथ जिस तरह से WWE ने अपने कई नए रैसलर्स को एक अच्छी पहचान दी है फिर चाहे वो मॉन्स्टर अमंग मैन हों या बिग डॉग, हर हाल में पंक उनसे अच्छे थे क्योंकि वो ना सिर्फ रिंग बल्कि माइक पर भी अच्छे थे। ये अच्छा रहेगा कि वो वापस आ जाएं और अगर वो सीधे WWE में नहीं आना चाहते क्योंकि उन्हें यहीं परेशानी हुई थी तो वो यंग बक्स के ऑफर को मानते हुए बाहर परफॉर्म कर सकते हैं ताकि उनको दोबारा से स्क्वायर्ड सर्कल की आदत लग जाए, क्योंकि ऑक्टागन की लड़ाई काफी विध्वंसक होती है। ये जानना भी ज़रूरी है कि उनकी सफलता के पीछे का कारण है एन्टी-एस्टेब्लिशमेंट वाला होना, जो हर तरह से स्टोन कोल्ड से मिलता है। उन्हें भी फैंस इसलिए बहुत पसंद करते थे क्योंकि वो मैकमैन्स की हर बात का विरोध करते थे और अपनी बात कहने से कतराते नहीं थे। उनको ब्रॉक लैसनर से ये समझना चाहिए कि आप चाहे MMA में अपनी पहचान बना चुके हों, पर आप कभी भी दूसरी जगह अपना सिक्का जमा सकते हैं, जैसे उन्होंने वहां से WWE में किया। ब्रे को अपने प्रोमोज कट करने के लिए एक खुली रियायत मिलती है, और वही अगर पंक को मिल जाए तो धमाल हो जाएगा। अगर WWE के बिज़ी शेड्यूल से पंक बचना चाहते हैं तो लैसनर की तरह उसपर भी विचार किया जा सकता है। अब जब समय बदल चुका है तो WWE को इस बात को समझना पड़ेगा और खासकर विंस मैकमैन को की कुछ निर्णय हमें ना चाहते हुए भी लेने पड़ते हैं क्योंकि वो बिज़नेस के लिए अच्छे होते हैं। लेखक: सैयद अदीम करीम, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications