WWE वापसी के बारे में सीएम पंक ने दिया बयान

WWE फैंस पिछले कुछ दिनों से काफी बड़ी वापसी देख रहे हैं, एक तरफ जहां रायनो ने आते ही मेन स्टोरी में जगह बना ली है, वहीं कुछ और स्टार्स की वापसी की बात सब कर रहे हैं। इन स्टार्स में शैल्टन बेंजामिन और एमवीपी का नाम मेन है। जहां WWE में लगातार कई स्टार्स वापसी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई स्टार्स कंपनी छोड़कर भी जा रहे हैं, या जाने वाले हैं। खैर इतनी वापसी हो रही है और लोग सीएम पंक की वापसी की बात ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता है। हालांकि रविवार को सीएम पंक का मैच होने वाला है पर अब भी लोग उनकी WWE वापसी के बारे में बात करते हैं। एक इंटरव्यू में पंक ने कहा की WWE में वापिस आना एक बुरे सपने की तरह है। उन्होने कहा,"हाँ, मेरे वहाँ कुछ अच्छे दोस्त बने हैं, ये ऐसे लोग जो मुझे कहीं भी मिलें मैं इनके लिए ज़रूर रुकूँगा। "लेकिन वापसी करना ऐसा होगा जैसे स्कूल में फिर से जाना, ये एक बुरे सपने की तरह है, और शायद ये कभी ना हो। वहाँ मेरी कुछ अच्छी यादें हैं, जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी।" आज से दो साल पहले पंक ने WWE के साथ हुए विवाद के बाद कंपनी छोड़ दी थी, और उसके तुरंत बाद ही उन्होने UFC के लिए साइन किया, लेकिन पिछले दो सालों से पंक चोटिल चल रहे हैं, और इसी वजह से उनका यहाँ डैब्यु टलता रहा। अब ये देखना अहम होगा की वो अपनी पहली UFC लड़ाई में क्या करते हैं।