# 6 पॉल हेमन ने पहले माइक नॉक्स को ECW के टॉप स्टार के रूप में पुश किया था
सीएम पंक ने कई बार कहा कि पॉल हेमन के साथ उनकी दोस्ती ने उनके शुरूआती WWE करियर में काफी मदद की। हेमन पंक को लेकर कहानिया विंस मैकमैहन और उनके साथियों को पिच करते हैं लेकिन उन्हें नकार दिया जाता था।
लेकिन ब्रूस की माने तो ECW के टॉप स्टर हेमन दरअसल माइक नॉक्स को पुश कर रहे थे लेकिन विंस नॉक्स के काम से प्रभावित नहीं हुए और उन्होंने नॉक्स को ECW डेब्यू के सात महीने बाद दीप साउथ रैसलिंग में भेज दिया।
https://youtu.be/5WcctGGXXe8
Edited by Staff Editor