# 5 ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने सर्वाइवर सीरीज 2006 के बाद उठाए थे सवाल
सर्वाइवर सीरीज 2006 में सीएम पंक ने ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स, जैफ और मैट हार्डी के साथ मिलकर में ऐज, जॉनी नाइट्रो, माइक नॉक्स, ग्रेगरी हेल्म्स और रैंडी ऑर्टन को एक ट्रेडिशनल 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में हराया था।
ब्रूस ने खुलासा किया कि मैच के बाद ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने अपने टैग टीम पार्टनर को लेकर शिकायत WWE मैनेजमेंट से की। जहां HBK ने पंक को गंदा कहा और ट्रिपल एच ने उन्हें ' एक वफ़ल हाउस का रसोई' कहा।
https://youtu.be/T0u90_UEFMM
Edited by Staff Editor