# 4 पॉल हेमन चाहते थे कि December to Dismember में पंक जीते
सर्वाइवर सीरीज 2006 में अपने हिस्सेदारी के एक महीने बाद सीएम पंक ने उस साल के सबसे निराशाजनक पे-पर-व्यू December to Dismember में ECW चैंपियनशिप के लिए हुए एलिमिनेशन चैंबर में हिस्सा लिया था।
ब्रूस के मुताबिक हेमन चाहते थे कि पंक यह मैच जीते लेकिन विंस ने इस आइडिया को हरी झंडी नहीं दी और पंक इस मैच में एलिनिमेट होने वाले पहले सुपरस्टार बने।
https://youtu.be/FzGAc0QWv1U
Edited by Staff Editor