# 1 वह चाहते कि लोग उन्हें रैसलिंग के सबसे शातिर दिमाग के रूप में याद करे
इस एपिसोड की सबसे खासा बात यह थी कि इस शो के दौरन 2008 में एक WWE इवेंट से ब्रूस और पंक के बीच हुई बातचीत को भी दिखाया गया।
ब्रूस ने पंक से उनके जीवन, टैटू और रैसलिंग बैकग्राउंड के बारे कई सवाल पूछे लेकिन जब ब्रूस ने पंक से पुछा कि वह कैसे याद रखना चाहते हैं, तब पंक ने कहा,"दूसरों से अलग, ऑरिजनल। मैं चाहता हूं कि लोग मुझे पिछले 20-30 सालों में इस बिजनेस में कदम रखने वाले सबसे शातिर दिमाग के रूप में याद रखे। उत्साहित।तीव्र। स्थिति के मुताबिक किसी की मदद या किसी से भिड़ने से नहीं डराने वाले इंसान के रूप में याद रखा जाना चाहता हूं।"
https://youtu.be/DwUqarZjvNs
लेखक - डैनी हार्ट , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor