WWE के डॉक्टर क्रिस एमन द्वारा सीएम पंक और कोल्ट कबाना पर किए गए मानहानि केस की सुनवाई मंगलवार से शुरु हो गई है। मंगलवार को कोर्ट ने कोल्ट कबाना के उस पोडकास्ट को सुना, जिसकी वजह से ये केस सामने आया। WWE छोड़ने के कुछ दिनों बाद सीएम पंक कोल्ट कबाना के पोडकास्ट में नजर आए। पोडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया कि किस कारण से पंक ने कंपनी से विदा ली। पंक ने कहा कि कंपनी के डॉक्टर्स ने MRSA इंफेक्शन को सही से ट्रीट नहीं किया और वो चोटिल होने के बाद भी काफी समय तक WWE के लिए लड़ते रहे। इस पूरी बातचीत के दौरान सीएम पंक ने किसी भी डॉक्टर का नाम नहीं लिया, लेकिन क्रिस एमन ने सीएम पंक और कोल्ट कबाना पर केस दर्ज कर दिया। तब से कंपनी और पंक के बीच विवाद शुरु हुआ। सुनवाई के दौरान शिकागो ट्रिब्यून के रिपोर्टर ग्रेगरी प्रैट वहां मौजूद थे। ग्रेगरी ने बताया कि सुनवाई के दौरान पंक काफी सीरियस लग रहे थे और काफी ध्यान से बातों को सुन कर रहे थे। हालांकि पोडकास्ट के कुछ हिस्सों को सुनकर वो हंसे भी थे।अभी इस बारे में जानकारी नहीं है कि केस कितने दिनों तक चलेगा। आपको बता दें कि करीब 2 हफ्ते में सीएम पंक को अपने UFC करियर की दूसरी फाइट लड़नी है। 9 जून को UFC 225 इवेंट में 'द बेस्ट इन द वर्ल्ड' का सामना माइक जैक्सन के साथ होगा। माइक जैक्सन ने मैच से पहले सीएम पंक को कड़े लहजों में चुनौती दी है। जैक्सन का कहना था कि सीएम पंक को उन्हीं के होम टाउन में हराऊंगा।" साल 2014 के रॉयल रम्बल पीपीवी के बाद ही सीएम पंक WWE छोड़कर चले गए थे और पंक, एजे ली की शादी वाले दिन WWE ने उन्हें कंपनी से ऑफिशियली निकाल दिया था। WWE के फैंस आज भी सीएम पंक के चैंट्स करते रहते हैं।