PWInsider के मुताबिक पूर्व WWE सुपरस्टार्स सीएम पंक और वेड बैरेटनेटफ्लिक्स पर आने वाले अल्टीमेट बीस्टमास्टर के तीसरे सीजन को होस्ट करेंगे। इसकी पुष्टि उन दोनों रैसलर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट्स से भी की।
सीएम पंक ने 2014 के रॉयल रंबल के बाद WWE को छोड़ा था और MMA की तरफ कदम बढ़ाए थे जबकि जून 2016 में WWE से रिलीज़ किए गए वेड बैरेट ने बाद में कई फिल्मों में काम किया है।
अल्टीमेट बीस्ट मास्टर एक ऐसा शो है जहां 6 अलग अलग देशों से 18 प्रतियोगी एक अद्भुत ऑब्स्टकल कोर्स का सामना करते हैं। इस शो की खास बात है इसका ब्रॉडकास्ट स्टाइल। हर देश की अपनी ब्रॉडकास्ट टीम और होस्ट होते हैं। एक तरफ जहां पंक भूतपूर्व NFL स्टार टिकी बार्बर के साथ होंगे और यूनाइटेड स्टेटस टीम का हिस्सा होंगे तो वहीं वेड बैरेट फॉक्स स्पोर्ट्स यूके की जर्नलिस्ट केट एब्दो के साथ होंगे।
आप पंक और बैरेट के ट्वीट्स को यहां पढ़ सकते हैं:
The Beast is back and I'll be your host for Team USA along with the my co-host the awesome @TikiBarber! Don't miss the most intense obstacle course in the world!!!!! #UltimateBeastmaster Season 3 coming in 2018!!!!! pic.twitter.com/j9nS4n7Udg
— Coach (@CMPunk) February 27, 2018
तीसरे सीज़न की फिल्मिंग इस साल में शुरू की जाएगी। सीएम पंक के बारे में ये कहा जा रहा है कि वो UFC में अपनी दूसरी लड़ाई UFC 225 पर लड़ेंगे जो कि 9 जून को उनके शहर शिकागो, इल्लिनियोस में होगी, पर ये अभी औपचारिक नहीं है। मैंने इस शो के बारे में नहीं सुना है लेकिन इस शो में पंक और बैरेट को जोड़कर कंपनी प्रो रैसलिंग फैंस को भी जोड़ना चाह रही है। सीएम पंक एक ऐसा नाम हैं जिससे हर रैसलिंग फैन वाकिफ है और जब भी WWE शिकागो में शो करता है या कई बार यूँ ही हमें पंक के चैंट्स सुनाई पड़ते हैं। ये एक अलग सी बात है क्योंकि पंक को WWE से गए हुए 4 साल हो गए हैं लेकिन आज भी उनका क्रेज़ बदस्तूर है। वो चाहे UFC में जाएं या फिर WWE में आएं या कहीं और, एक बात तो पक्की है कि जिस भी कम्पनी के साथ ये जुड़ेंगे, एक धमाल ही मचाएंगे। लेखक: जेरेमी बेनेट, अनुवादक: अमित शुक्ला Published 02 Mar 2018, 11:58 IST*BREAKING NEWS* I’ll be hosting Netflix’s #UltimateBeastmaster S3 alongside @kate_abdo. ?? #TeamUK ?? @Netflix @NetflixUK @broome88 pic.twitter.com/k4UhElLzbR
— Stu Bennett (@StuBennett) February 27, 2018