ESPNW.com के केटी बार्न्स ने इस बात की पुष्टि की है कि पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक MTV द चैलेंज के नए एडिशन का हिस्सा होंगे। इस वर्जन में पुराने ग्रेट कंपीटिटर प्रोफेशनल एथलीट्स का सामना करेंगे।
यह चैलेंज MTV ओरिजनल्स रोड रूल्स और द रियल वर्ल्ड का स्पिन ऑफ होगा। इसका सबसे पहला वर्जन 1998 में एयर हुआ था और उसके बाद हर बार एक अलग थीम ही आई है।
पंक के अलावा इस लिस्ट में और भी एथलीट्स शामिल है, जैसे पूर्व NFL स्टार शॉन मैरीमैन, ट्रैक स्टार लोलो जोन्स और बास्केटबॉल स्टार कैंडीस विगिन्स, NFL वाइड रिसीवर विक्टर क्रूज 6 हफ्ते तक चलने वाले शो के होस्ट होंगे।
इस शो में सबका ध्यान चुस्ती, ताकत, दिमाग, हिम्मत और धीरज पर होगा। अंत में बचने वाले मेल और फ़ीमेल पार्टीसीपेंट 50,000 $ दना में दे सकते हैं।
शो की पहले प्रोमोशनल फोटो यह रही: