पू्र्व WWE चैंपियन सीएम पंक और WWE के डॉक्टर क्रिस्टोफर एमान के बीच चल रहा मानहानि केस खत्म हो गया है। एमान द्वारा कोर्ट में दायर किए गए मानहानि केस में सीएम पंक की जीत हुई है। कोर्ट ने फैसला लिया कि कोल्ट कबाना के पोडकास्ट की वजह से एमान को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। WWE के डॉक्टर क्रिस एमान ने कोर्ट में केस दायर करते हुए करीब 4 मिलिय डॉलर के हर्जाने की मांग की थी। एमान के वकील कोर्ट में ये साबित करने में पूरी तरह से विफल रहे कि कोल्ट कबाना के पोडकास्ट की वजह से डॉक्टर एमान को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा है। इस वजह से कोर्ट ने सीएम पंक के पक्ष में फैसला सुनाया। सीएम पंक और कोल्ट कबाना पर मानहानि का केस WWE ने नहीं बल्कि डॉक्टर एमान ने किया था। केस में जीत हासिल करने के बाद सीएम पंक काफी खुश नजर आए। सीएम पंक ने कहा, "अपने दोस्त कोल्ट कबाना के लिए बहुत खुश हूं, उन्हें बेवजह इस केस में डाला गया। कोर्ट ने हमारे सच्चाई को समझते हुए फैसला हमारे पक्ष में सुनाया। जिन भी लोगों ने इस कठिन समय में मेरा साथ दिया, उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।"
सितंबर महीने में कोडी रोड्स का ALL IN रैसलिंग इवेंट होना है। इस रैसलिंग इवेंट में सीएम पंक के आने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन पंक ने सिरे से खारिज कर दिया है कि वो ऑल इन का हिस्सा नहीं होंगे। ऑल इन रैसलिंग इवेंट को पंक के होम टाउन शिकागो में आयोजित किया जाएगा। बुकर टी ने थोड़े समय पहले कहा था कि सीएम पंक अगर अपनी UFC फाइट हारे तो वो इस इवेंट में जरूर आएंगे।इसी हफ्ते सीएम पंक को अपने करियर की दूसरी UFC लड़नी है।