सीएम पंक एक ऐसा नाम, जिन्होंने कभी भी अपने असूलों को नहीं छोड़ा, फिर चाहे उसके लिए उन्हें कंपनी के खिलाफ ही क्यों ना जाना पड़ा हो। यहीं कारण था कि पंक का रिश्ता अथॉरिटी से कभी भी इतना नहीं चला और ना ही उन्हें ज्यादा बड़ा स्थान मिल सका। सीएम पंक ने एक बार रॉ में स्टेज पर बैठकर कंपनी को एक्सपोज करने की हिम्मत दिखाई थी, लेकिन उस वक़्त क्रिएटिव टीम ने उनके माइक को ऑफ कर दिया। सीएम पंक कंपनी में आखिरी बार 2014 रॉयल रंबल मैच के दौरान नज़र आए थे, जहां वो उन्होंने पहले नंबर पर एंट्री की थी और वो काफी आगे तक भी गए थे, लेकिन अंत में उन्हें केन ने आकर एलिमिनेट कर दिया और उनके ऊपर हमला भी किया था। हालांकि उससे पहले सीएम पंक का रॉ में आखिरी सिंगल्स मैच रॉयल रंबल से एक हफ़्ते पहले रॉ में हुआ था। रॉ के उस एपिसोड में सीएम पंक का सामना न्यू ऐज़ आउटलॉज के बिली गन से हुआ और मैच के दौरान बिली गन के पार्टनर रोड डॉग कमेंट्री पर मौजूद थे। सीएम पंक ने मैच के दौरान दिखाया कि उन्हें बेस्ट इन द वर्ल्ड क्यों कहा जाता है। उन्होंने एक अच्छे मैच में बिली गन को अपना ट्रेडमार्क फिनिशिंग मूव गो टू स्लीप देकर मैच अपने नाम किया। मैच के बाद रॉ के जनरल मैनेजर ब्रैड मैडैक्स बाहर आए और उन्होंने सीएम पंक को जीत की बधाई दी, उन्हें रॉयल रंबल के लिए शुक्रिया कहा, उसी वक़्त बाहर आए केन और उन्होंने कहा कि सीएम पंक को इसी प्रदर्शन को 29 दूसरे सुपरस्टार्स के खिलाफ रॉयल रंबल मैच में भी दिखाना होगा और वो उस मैच नंबर 1 के तौर पर एंट्री करेंगे। सीएम पंक के रॉ में हुए आखिरी मैच की वीडियो फैंस यहाँ देख सकते हैं: