#4 द रॉक
रॉक की बादशाही को सीएम पंक ने ही खत्म किया था, उनके साथ दो मुकाबलों हुए जो बहुत जबरदस्त हुए। जब पहला मुकाबला रॉयल रम्बल में होना था, जिसका प्रचार-प्रसार रॉ 1000 में खूब जोरों से हुआ था। इस मुकाबले में पहले किसी को चैंपियन के बारे में नहीं बताया गया था। लेकिन सीएम पंक ने इस मुकाबले को जीत लिया था और फिर कभी उन्होंने पीछे मुडकर नहीं देखा था। इस रात से सीएम पंक ने ये ख़िताब अपने पास 434 दिनों तक बरकरार रखा और ऐसा लग रहा था कि अब वह इस ताज को और लम्बे समय तक अपने पास बनाये रखेंगे। ये मुकाबला काफी तड़क भड़क के साथ शुरू हुआ, जिसमे ऐसा लग रहा था कि रॉक जीत जायेंगे। लेकिन रॉक के एनाउंसर की टेबल तोड़ने की वजह से पंक को विजेता घोषित कर दिया गया था। इसके बाद मैकमैन खुद बाहर आये और मुकाबला दोबारा हुआ, जिसमें रॉक जीत गये थे। एलिमिनेशन चैम्बर में जैसा उन्होंने किया था।