दो साल बाद क्रिस जेरिको साल 2012 में WWE में वापस आये थे। उन्होंने रॉयल रम्बल के दो मुकाबले जीतकर WWE के चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चैम्बर में पहुँच गये थे। जिसमें कोफ़ी किंग्स्टन, मिज़, आर ट्रुथ, जिगलर और सीएम पंक भी थे। WWE चैंपियनशिप में रेसलमेनिया के मुकाबले में सीएम पंक का मुकाबला क्रिस जेरिको से हुआ जिसमें जेरिको ने चीजों को थोड़ा व्यक्तिगत ले लिया था। इसके पीछे मसला बस इतना था कि कौन दुनिया में सबसे अच्छा रेसलर है? जिसे जेरिको साबित नहीं कर पाए और पंक उनपर भारी पड़े। लेकिन क्रिस जेरिको ने पंक पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि पंक के माँ-बाप ने पंक के पैदा होने के बाद शादी की थी। उन्होंने उनके परिवार की खूब बेइज्जती की थी। पंक इन सारी चीजों का जवाब उन्हें इस मुकाबले में हराकर दिया। जो इस मुकाबले को बेहतरीन मुकाबला बनाता है। दोबारा शिकागो में हुए स्ट्रीट फाइट में भी पंक ने उन्हें हराया।