द जोकर और बैटमैन, लार्ड वोल्डेमॉर्ट् और हैरी पॉटर की तरह प्रो रेसलिंग में अगर कोई है तो वह हैं जॉन सीना और सीएम पंक। ये दोनों साधारण तौर पर बहुत ही अच्छे रेसलर रहे हैं। पंक के बादशाहत के दौरान जॉन सीना ने मनी इन द बैंक जीता और एक हफ्ते पहले ही सीना को रॉ 1000 के मुकाबले के लिए ललकारा था। इस मुकाबले में बिगशो और रॉक ने दखलंदाजी कर दी जिसकी वजह से पंक हील में बदल गये थे। और उन्होंने रॉक पर जोरदार हमला किया। पंक ने बिगशो को समरस्लैम में हराया था। फिर उसके बाद अपने ख़िताब की रक्षा करते हुए नाईट ऑफ़ चैंपियंस में भी बिगशो पर भारी पड़े थे। दोनों रेसलरों के कंधे झुके हुए थे लेकिन बेनिफिट एंड डाउट के चलते चैंपियन को विजेता घोषित किया गया। ये मुकाबला इन दो रेसलरों के बीच होने वाला आखिरी मुकाबला भी साबित हुआ।