जॉन सीना सीएम पंक के सबसे बड़े प्रतिद्वेंदी थे। लेकिन डेनियल ब्रायन ने तीन मुकाबलों में सीएम पंक को जबरस्त चुनौती देकर उनसे बराबरी का मुकाबला किया। जो रेसलिंग के लिहाज से रिंग का सम्मान भी था। इन दोनों के बीच पहला मुकाबला ओवर द लिमिट में हुआ, जिसे जॉन सीना और जॉन लौरिनैटिस ने बनाया था। इस मुकाबले में ब्रायन ने एस लॉक तो मारा लेकिन वह खुद उसी भंवर में फंस गये थे। पंक की इस जीत के बाद एजे ली के बनाये मुकाबले नो वे आउट में एक बार फिर पंक और ब्रायन का मुकाबला था। जिसे पंक ने जीत लिया था। मनी इन द बैंक के तर्ज का ये मुकाबला बनाया गया था। लेकिन दुर्भाग्यवश पंक ने इस मुकाबले में अपना कंधा स्टील की मेज पर दे मारा था। इसके बाद एजे ने इन दोनों रेसलरों को किसी भी चीज का सहारा लेने पर रोक लगा दिया था। ऐसे में सीएम पंक ब्रायन पर हावी पड़ रहे थे लेकिन उन्हें खुद कुर्सी से चोट लग चुकी थी। जिससे ब्रायन अपना एस लॉक लगाने में सफल रहे। लेखक-मिहिर चक्रपाणि, अनुवादक-मनोज तिवारी