WWE में 7 महीनों बाद दिग्गज की वापसी का हुआ ऐलान, Royal Rumble 2023 मैच में एंट्री करके मचाएंगे बवाल

Ujjaval
WWE Royal Rumble में कोडी रोड्स का रिटर्न होने वाला है
WWE Royal Rumble में कोडी रोड्स का रिटर्न होने वाला है

Cody Rhodes: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) के लिए काफी बड़ा ऐलान हुआ। दरअसल, कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की वापसी आधिकारिक तौर पर तय हो गई है। रोड्स Royal Rumble 2023 इवेंट में रिटर्न करने वाले हैं। Raw में उनका वीडियो पैकेज देखने को मिला था और उन्होंने यहां 7 महीने बाद अपने रिटर्न के बारे में बताया।

WWE Royal Rumble 2023 में Cody Rhodes की वापसी का हुआ ऐलान

Cody Rhodes decided to speedrun rehab.#WWE #WWERaw https://t.co/pJo2GeKDpP

पिछले कई हफ्तों से कोडी रोड्स के वीडियो पैकेज देखने को मिल रहे थे। WWE उनका चोट से ठीक होने का सफर दिखा रहा था। Raw के इस हफ्ते के शो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। दरअसल, Raw में रोड्स का एक वीडियो पैकेज देखने को मिला। इसमें उनकी चोट के बारे में जानकारी दी गई।

डॉक्टर और ब्रैंडी रोड्स का इंटरव्यू देखने को मिला। यह भी दिखाया गया कि रोड्स ने अपनी वापसी के लिए बहुत पहले से तैयारी शुरू कर दी थी और वो हल्के वजन उठाकर अभ्यास करने लगे थे। बाद में रोड्स की नाईटमेयर फैक्ट्री को भी दिखाया गया, जहां उन्होंने ट्रेनिंग की। साथ ही रोड्स ने इस वीडियो पैकेज के अंत में ऐलान किया कि उन्होंने ऐसा अपनी वापसी के लिए किया।

"At The Royal Rumble, I AM BACK!" - @CodyRhodes #WWE #WWERaw https://t.co/9A2YjB0X42

कोडी रोड्स WrestleMania 38 में वापसी के बाद से बता चुके हैं कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए वो Royal Rumble में वापसी करने वाले हैं। उन्होंने इसी के साथ 2023 के Royal Rumble मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया। बाद में WWE ने ग्राफिक दिखाकर इस बात पर मुहर लगा दी।

कोडी रोड्स की वापसी की उम्मीद काफी समय से थी। कई लोगों को लग रहा था कि पूर्व AEW सुपरस्टार की चोट से वापसी सीधा Royal Rumble इवेंट में बिना किसी ऐलान के होगी। हालांकि, WWE ने Raw के एपिसोड में उनके रिटर्न की घोषणा करके फैंस को चौंका दिया है। अब फैंस Royal Rumble 2023 इवेंट के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा उत्साहित हो गए होंगे। देखना होगा कि रोड्स यहां किस तरह से बवाल मचाते हैं।

The American Nightmare returns at The Royal Rumble!#WWE #WWERaw https://t.co/ydPqUGlXe3

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment