रिंग ऑफ ऑनर की 16वीं सालगिरह में कोडी रोड्स का मैच मैट टैवेन के खिलाफ होना था। रोड्स ने जब रिंग में अपनी पत्नी ब्रैंडी रोड्स के साथ रिंग में एंट्री की, तो किसी को नहीं पता था कि उनका साथ आए भालू के अंदर कौन था। द यंग बक्स भी उनके साथ रिंग तक नहीं आ पाए थे, क्योंकि बैकस्टेज उनके ऊपर अटैक हो गया था। रोड्स के मैच के बाद उनके ऊपर भालू ने अटैक किया और वो भालू और कोई नहीं बल्कि कैनी ओमेगा थे। कोडी और ओमेगा के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। इन दोनों के बीच लड़ाई का मुख्य कारण खुद को बुलट क्लब का लीडर बताना था। कोडी ने ओमेगा को क्रॉस रोड्स दे दिया था, लेकिन जल्द ही कोटी इबुशी ने आकर कैनी को उनसे बचाया। कोडी रोड्स को रिंगसाइड पर जॉइन किया भालू और ब्रांडी रोड्स ने। शो में पहले किंग्डम ने यंग बक्स के ऊपर अटैक किया था। इसी वजह से रोड्स उन्हें रिंगसाइड पर जॉइन किया था। कोडी रोड्स ने इस मैच में बिनी किसी की मदद के इस मैच को अपने नाम किया और उसके बाद भालू ने उनके ऊपर हमला किया। अटैक के बाद बीयर ने अपना चेहरा दिखाया और उसके बाद यह बात साफ हुई कि वो कैनी ओमेगा थे। इसके बाद कैनी ओमेगा और ब्रांडी रोड्स ने एक दूसरे को किस किया, जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया। .@KennyOmegamanX BURIES @CodyRhodes with a thunderous V-Trigger!! ➡️ https://t.co/96X1MSTdN9 pic.twitter.com/KzhJztTw0r — TDE Wrestling (@totaldivaseps) March 10, 2018 Bury the Bear is... @KennyOmegamanX?!!? ➡️ https://t.co/96X1MSTdN9 pic.twitter.com/o1DtIENDC6 — TDE Wrestling (@totaldivaseps) March 10, 2018 .@TheBrandiRhodes with a defiant message of her own for @KennyOmegamanX and the #GoldenLovers. ? ➡️ https://t.co/96X1MSTdN9 pic.twitter.com/GdtGraVkE5 — TDE Wrestling (@totaldivaseps) March 10, 2018 कैनी ओमेगा और कोडी रोड्स के बीच मैच 7 अप्रैल को न्यू ओरलिंस में होने वाले सुपरकार्ड ऑफ ऑनर II में होगा।