WWE SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद हुआ बड़ा चैंपियनशिप मैच, Roman Reigns के मौजूदा दुश्मन के ऊपर हुआ जबरदस्त अटैक

cody rhodes austin theory smackdown dark match
SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद हुआ धमाकेदार मैच

WWE: WWE WrestleMania 39 अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जहां रोमन रेंस (Roman Reigns) को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। मगर उस बड़े मैच से पहले द अमेरिकन नाइट मेयर ने यूएस चैंपियन को चैलेंज किया है।

आपको बता दें कि इस हफ्ते SmackDown के खत्म होने के बाद कोडी रोड्स ने ऑस्टिन थ्योरी के साथ यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ा। इस मैच में रोड्स को DQ से विजेता घोषित किया गया क्योंकि मुकाबले के दौरान द ब्लडलाइन मेंबर्स ने उनपर अटैक कर दिया था। मगर केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन उनके बचाव में बाहर आए और हील टीम के रेसलर्स को वहां से भगाया।

Dark match WWE Smackdown 3/17 Austin Theory Vs Cody Rhodes US Title Match. #WWE #wwesmackdown https://t.co/uXYNEsZBdA
The match ended with Cody winning by DQ after the bloodline attacked him. Kevin and Sami then ran out to help Cody.

SmackDown में ये पहला मौका नहीं था जब कोडी रोड्स ने WWE में वापसी के बाद किसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया हो

आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं था जब पिछले साल WWE में वापसी के बाद कोडी रोड्स ने किसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया हो। उन्होंने मई 2022 के एक Raw एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी को यूएस टाइटल के लिए चैलेंज किया था और उस मैच में भी उन्हें DQ से विजेता घोषित किया गया था। मगर अब उनका लक्ष्य रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने पर है।

रोमन को डबल चैंपियन रहते एक साल पूरा होने वाला है। वहीं मेनिया में जीत से वो यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 1000 दिनों के आंकड़े को भी छूने के बारे में सोच पाएंगे, लेकिन ये तो समय ही बताएगा कि वो जीत दर्ज कर पाएंगे या नहीं।

youtube-cover

WWE में पिछले साल वापस आने के बाद कोडी रोड्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उस समय चोटिल होने से पहले उन्होंने लगातार मुकाबलों में सैथ रॉलिंस को हराया था। खैर लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने 2023 मेंस Royal Rumble मैच में वापसी की और उसे जीतकर WrestleMania 39 में रोमन रेंस को चैलेंज करने का फैसला लिया।

दूसरी ओर ऑस्टिन थ्योरी की बात करें तो उन्हें मेनिया में जॉन सीना के खिलाफ अपने यूएस टाइटल को डिफेंड करना होगा। थ्योरी उन्हें अपना हीरो मानते आए हैं, इसलिए माना जा रहा है कि इस मैच में जॉन अपनी लिगेसी थ्योरी के हाथों में सौंप सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment