Cody Rhodes: WWE Smackdown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का आमना-सामना हुआ। कोडी ने शानदार प्रोमो दिया लेकिन रेंस ज्यादा देर तक रिंग में नहीं रहे। शायद इस वजह से फैंस को गुस्सा भी आया होगा।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The final face-off!Who'll walk out of #WrestleMania as the Undisputed #WWE Universal Champion? #WWE #SmackDown285The final face-off!Who'll walk out of #WrestleMania as the Undisputed #WWE Universal Champion? 🏆#WWE #SmackDown https://t.co/Mulx4kgkFYWrestleMania 39 से पहले ब्लू ब्रांड का ये अंतिम एपिसोड था। कुछ ही घंटों बाद रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच टाइटल मैच होगा। खैर कंपनी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि Smackdown के एपिसोड में रोमन और कोडी का आमना-सामना होगा।कोडी ने पहले एंट्री की। फैंस ने उन्हें चीयर किया। रोड्स ने WrestleMania में होने वाले मैच को लेकर बात रखी। कोडी ने इस बार दावा किया कि वो रोमन रेंस को हरा देंगे और नए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। रोड्स ने रेंस की बेइज्जती भी की। WWE द्वारा रेंस को दिए गए पुश पर भी सवाल खड़े किए।रोमन रेंस ने भी एंट्री की। ऐसा लगा था कि कुछ बवाल होगा लेकिन नहीं हुआ। रेंस रिंग में आए और कहा कि उन्हें फैंस की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। इसके बाद उन्होंने कोडी रोड्स को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा। यहां सैगमेंट का अंत हो गया। फैंस को शायद ये चीज बिल्कुल भी पसंद नहीं आई होगी।क्या WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस की बादशाहत खत्म होगी?अभी तक रोमन रेंस और कोडी रोड्स का आमना-सामना तीन बार हो चुका है। बिल्कुल भी एक्शन देखने को नहीं मिला। अब सीधा मेनिया में ही कुछ बवाल देखने को मिलेगा। इस मैच का नतीजा क्या होगा किसी को नहीं पता। कुछ भी हो सकता है। रेंस को चैंपियन के रूप में 900 दिन से ज्यादा हो गए। कोडी उनकी बादशाहत खत्म कर नए चैंपियन बन सकते हैं। इस बात की उम्मीद सभी कर रहे हैं। अगर रेंस का टाइटल रन खत्म हो गया तो फिर ये सबसे बड़ा सरप्राइज होगा। हालांकि रोमन को हराना कोडी के लिए आसान काम नहीं होगा। अब देखना होगा कि दोनों के बीच मुकाबला कैसा रहेगा।WWE@WWERemember this moment. #WrestleMania SUNDAY. @WWERomanReigns vs. @CodyRhodes for the Undisputed WWE Universal Championship. Who will prevail? #WrestleMania #SmackDown1410287Remember this moment. #WrestleMania SUNDAY. @WWERomanReigns vs. @CodyRhodes for the Undisputed WWE Universal Championship. Who will prevail? #WrestleMania #SmackDown https://t.co/Km7QHDufruWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।