Cody Rhodes: WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। कोडी कई बार रेंस को हराकर नया चैंपियन बनने का दावा कर चुके हैं। इस बार कोडी ने बताया कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना उनके लिए क्या मायने रखता है।
रोमन रेंस को चैंपियन के रूप में 900 दिन से ज्यादा हो गए। पिछले तीन साल से कोई उन्हें पिन नहीं कर पाया। कोडी रोड्स ये कारनामा कर सकते हैं। कई दिग्गज भी ये बात कह चुके हैं। कोडी अपने पिता डस्टी रोड्स के लिए टाइटल जीतना चाहते हैं। डस्टी अपने करियर में कभी भी WWE चैंपियनशिप हासिल नहीं कर पाए।
Stadium Astro को हाल ही में कोडी रोड्स ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा,
अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना मेरे लिए वंदना की तरह है। मैंने अपने करियर में कई लोगों को गलत साबित किया, अब लोगों को साबित करने के लिए मैंने एक ही तरह का रवैया अपनाया है। WWE के नए फैंस ने मेरा स्वागत अच्छे से किया और इन लोगों को मैं सही साबित करना चाहता हूं। चीजें खत्म कब होंगी? जब मैं अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बनूंगा। मैं इस चैंपियनशिप को जीतकर उस लेवल पर जाऊंगा जहां तक कोई नहीं पहुंच पाया।
WWE Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स और रोमन रेंस का आमना-सामना हुआ
कोडी रोड्स और रोमन रेंस का अभी तक सिर्फ दो बार आमना-सामना हुआ है। एक बार ब्लू ब्रांड के एपिसोड में दोनों सामने आए थे। दोनों के बीच प्रोमो सैगमेंट हुआ था। यहां कोडी के ऊपर रेंस भारी पड़े थे। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में भी दोनों का आमना-सामना हुआ। इस बार प्रोमो बैटल में रेंस के ऊपर कोडी भारी पड़े।
मेनिया का आयोजन 1 और 2 अप्रैल को होगा। कोडी और रोमन के बीच होने वाले मैच का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फैंस को कुछ ना कुछ सरप्राइज इस बार जरूर मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए प्लान जरूर तैयार किया होगा। अब देखना होगा कि रेंस और रोड्स के बीच मैच कैसा रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।