रिंग ऑफ ऑनर के सुपरस्टार कोडी रोड्स ने ट्विटर पर अपने एक फैन से भविष्य में WWE में वापसी को लेकर बातचीत की।
WWE के साथ कोडी रोड्स साल 2006 में कंपनी के डेवलपमेंटल प्रमोशन OVW के भागीदार के रूप में जुड़े, जहां वे ट्रिपल क्राउन विजेता बनने के बाद मेन रोस्टर में 2009 में शामिल हुए।
मेन रोस्टर पर डेब्यू के बाद वे कंपनी के साथ कुल 9 साल तक पहले अपने असली इन-रिंग नाम और बाद में स्टारडस्ट के तौर पर जुड़े रहे।
WWE में अपने कार्यकाल के दौरान कोडी दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहने के साथ-साथ छह बार के टैग टीम चैंपियन भी रहे। हालांकि 2016 में अपने रिलीज का आग्रह कर कोडी ने WWE छोड़ दिया।
WWE छोड़कर जाने के बाद कोडी रोड्स इंडिपेंडेंट सर्किट में सफलतम सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे और इंडी प्रमोशन में सफलता हासिल करने करने के बाद उन्होंने 32 साल की उम्र में WWE के बाद अमेरिकन प्रमोशन रिंग ऑफ ऑनर से जुड़कर सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्टहासिल किया और इसके कुछ ही समय बाद NJPW में डेब्यू कर बुलेट क्लब के नए मेंबर भी बनकर सामने आए। हालांकि अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर में होने के बावजूद कोडी से कंपनी के साथ जुड़ने को लेकर कई बार सवाल पूछा जाता रहा है और इस बार ट्विटर पर एक फैन ने ‘द अमेरिकन नाईटमेयर’ एक बार फिर इस मसले पर सवाल किया है।Unlikely. They have a huge place in my heart. They raised me.
But my music is my music and I play it how I want, I am literally incapable of taking direction. https://t.co/1OKmD58nVN — Cody Rhodes (@CodyRhodes) April 25, 2018
रोड्स ने फैन की ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है, साथ ही इस पूर्व रिंग ऑफ ऑनर चैंपियन ने यह भी कहा कि कंपनी के लिए उनके दिल काफी जगह है। कोडी रोड्स NJPW के रैसलिंग डोंताकू में 3 मई 2018 को रिंग में रैसल किंगडम 12 के रिमैच में कोटा इबुशी से भिड़ते दिखाई देंगे। लेखक - सौमिक दत्ता, अनुवादक- तनिष्क सिंह तोमर【5月3日(木・祝)福岡国際センター大会“初日”は、好評発売中!】
※ロイヤルシートは完売! アリーナ席は残りわずか!
注目の“2大シングルマッチ”が実現!
メインはケニー・オメガvsハングマン・ペイジ!
セミは飯伏幸太vsCody! https://t.co/aJYceD4365 #njdontaku #njpw #福岡 pic.twitter.com/QYEZI5NA5J
— 新日本プロレスリング株式会社 (@njpw1972) April 25, 2018