WWE के पूर्व सुपरस्टार कोडी रोड्स ने बातचीत के दौरान अपनी कमाई के बारे में बात की। हालांकि उन्होंने संख्या का जिक्र नहीं किया लेकिन कोडी ने काफी हैरान कर देने वाला खुलासा किया। कोडी के मुताबिक वो WWE से ज्यादा पैसे अब कमा रहे हैं। हाल ही में काफी सारे सुपरस्टार्स ने WWE को छोड़ दिया है। वहीं कोडी रोड्स को कंपनी में स्टार डस्ट के रुप में ज्यादा देखा गया है। वहीं स्टारडस्ट के रुप में रहते हुए ही विंस मैकमैहन ने उन्हें कंपनी से रिलीज किया था। रैलसिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर ने हाल ही में कमेंट किया है कि इंडी रैसलर को किस प्रकार से WWE के लेवल का पैसा मिल जाता है। हालांकि कोडी रोड्स अपने समय में काफी WWE में काफी चर्चित सुपरस्टार्स में से एक थे। कोडी रोड्स ने हाल ही में उनकी कमाई को लेकर चल रही अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है। कोडी रोड्स इस वक्त इंडी सर्किट का हिस्सा है। उन्होंने ROH जैसे रैसलिंग कंपनी में भी काफी काम किया है। Hate to be tacky but I make triple per match now versus when I was with wwe & ROH offered me double my downside Success shouldn't bother you — Cody Rhodes (@CodyRhodes) October 18, 2017 हालांकि रोड्स की कमाई और ज्यादा हो जाती अगर वो WWE का हिस्सा रहते , फिलहाल ROH में रहते हुए उन्हें पैसे तो मिल रहे होंगे, लेकिन वो आराम नहीं मिल रहा होगा जो WWE अपने सभी सुपरस्टार्स को ट्रेवल के दौरान देती है। खैर, कोडी रोड्स की बातें कितनी सच है ये वो खुद ही जानते है लेकिन WWE से बाहर जाने बाद भी उन्होंने काफी नाम कमाया है।