Roman Reigns: WWE WrestleMania 39 से पूर्व आखिरी रॉ (Raw) एपिसोड में बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, जहां मेन इवेंट में 2 टैलेंटेड सुपरस्टार्स ने रिंग में एक-दूसरे की बुरी हालत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में रोमन रेंस (Roman Reigns) से भिड़ने से पहले उनके दुश्मन ने बहुत बड़ी जीत दर्ज की है।सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स ने वन-ऑन-वन मैच की शुरुआत में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए मूव्स को ब्लॉक किया। इस बीच सिकोआ ने रोड्स को अनाउंस टेबल पर पटक कर क्षति पहुंचाई। दोनों हार मानने को तैयार नहीं थे और इस बीच द उसोज़ की एंट्री से क्राउड चौंक उठा था, जिन्होंने द अमेरिकन नाइटमेयर का ध्यान भटकाया मगर उन्होंने हार नहीं मानी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Cody Rhodes defeated Solo Sikoa and ended Solo's undefeated streak!#WWE #WrestleMania185On #WWERaw, Cody Rhodes defeated Solo Sikoa and ended Solo's undefeated streak!#WWE #WrestleMania https://t.co/KYzjSd0UJDअगले ही पल केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन ने बेबीफेस सुपरस्टार के बचाव में एंट्री ली, जो द उसोज़ को पीटते-पीटते बैकस्टेज ले गए। अंत में द ब्लडलाइन मेंबर समोअन स्पाइक लगाने वाले थे, लेकिन द अमेरिकन नाइटमेयर ने काउंटर करते हुए अपना फिनिशर, क्रॉस रोड्स लगाकर पिन के जरिए जीत हासिल की।सिकोआ ने साल 2022 के सितंबर महीने में मेन रोस्टर पर पहला कदम रखा था, जहां Clash at the Castle में उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ रोमन रेंस को अपना टाइटल डिफेंड करने में मदद की थी। ये चौंकाने वाली बात है कि वो मेन रोस्टर पर आने के बाद अभी तक पिन नहीं हुए थे, लेकिन अब कोडी रोड्स ने उनकी 200 से भी अधिक दिनों से चली आ रही इस शानदार स्ट्रीक का अंत कर दिया है।अभी तक WWE में शानदार रही है Cody Rhodes और Roman Reigns की स्टोरीलाइनकोडी रोड्स ने 2022 में लगी चोट से उबरने के बाद 2023 मेंस Royal Rumble मैच में धमाकेदार रिटर्न किया था और इस मल्टी-मैन मैच में बड़ी जीत भी हासिल की। उसके कुछ समय बाद ही उन्होंने WrestleMania 39 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को चुनौती देने का फैसला लिया।Suicidal Assassin@WillieJSmithIIWith less than a week to go before Mania, I wanted to cook up some art ft. the Bloodline Saga. I've enjoyed this story so much, and can't wait for Mania!#RomanReigns #CodyRhodes #samizayn #kevinowens #theusos #solosikoa #paulheyman #wwe #WrestleMania #jeyuso #jimmyuso663121With less than a week to go before Mania, I wanted to cook up some art ft. the Bloodline Saga. I've enjoyed this story so much, and can't wait for Mania!#RomanReigns #CodyRhodes #samizayn #kevinowens #theusos #solosikoa #paulheyman #wwe #WrestleMania #jeyuso #jimmyuso https://t.co/DLLs05J12Pद ब्लडलाइन के खिलाफ शुरुआत में रोड्स अकेले पड़ रहे थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के रियूनियन में अहम भूमिका निभाई, जो इस समय उनका साथ देते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बीच 2 कट्टर दुश्मनों ने हाल ही में एक जबरदस्त प्रोमो भी कट किया था। हालांकि उनके बीच कोई ब्रॉल नहीं हुआ, लेकिन अपने शब्दों से ही उन्होंने उस सैगमेंट को बहुत मनोरंजक बना दिया था।अब WrestleMania 39 से ठीक पहले यानी इस हफ्ते SmackDown में Roman Reigns और कोडी रोड्स का फेस-ऑफ होने वाला है, जिसमें देखने दिलचस्प होगा कि किस तरह इस मैच को फाइनल टच दिया जाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।