Cody Rhodes Defeated Carmelo Hayes: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए WWE में यह साल काफी रोचक साबित हुआ। कोडी इस साल WrestleMania XL के जरिए अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनें। रोड्स इस हफ्ते Raw के एपिसोड का हिस्सा नहीं थे लेकिन इस शो के बाद उनका जलवा देखने को मिला। उनके अलावा यूएस चैंपियन एलए नाइट भी रेड ब्रांड के शो के बाद डार्क मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। बता दें, रोड्स का नाइट के मौजूदा दुश्मन के खिलाफ मुकाबला देखने को मिला। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) हैं। कार्मेलो को Crown Jewel 2024 में एलए नाइट और एंड्राडे का ट्रिपल थ्रेट मैच में सामना करना है।
इस मुकाबले में नाइट की यूएस चैंपियनशिप दांव पर होने वाली है। हालांकि, हेज को Crown Jewel में होने वाले इस बड़े मैच से पहले अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ मुकाबले में करारी हार झेलनी पड़ी। यह साल 2024 में तीसरा ऐसा मौका है जब कोडी रोड्स ने कार्मेलो हेज के खिलाफ जीत दर्ज की है। कोडी की बात की जाए तो वो इस साल कई रोचक डार्क मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं। रोड्स डार्क मैच में जेकब फाटू को पिनफॉल के जरिए हराने का कारनामा भी कर चुके हैं। हालांकि, फाटू को टीवी पर अभी भी पिन या सबमिट किया जाना बाकी है। ऐसा लग रहा है कि समोअन वेयरवुल्फ Crown Jewel में ब्लडलाइन के साथ मिलकर रोमन रेंस और द उसोज़ का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में सामना कर सकते हैं।
कोडी रोड्स को Crown Jewel 2024 में WWE Raw के टॉप चैंपियन का सामना करना है
ट्रिपल एच ने WWE Bad Blood में Crown Jewel चैंपियनशिप इंट्रोड्यूस की थी। अब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को इस चैंपियनशिप के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से भिड़ना है। ये दोनों टक्कर के सुपरस्टार हैं इसलिए कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है। इस ब्लॉकबस्टर मैच में बाहरी दखल की संभावना भी बनी हुई है। यही कारण है कि इस मुकाबले में जमकर बवाल देखने को मिल सकता है। अब यह देखना रोचक होगा कि कोडी और गुंथर में से कौन यह मैच जीतकर पहला Crown Jewel चैंपियन बन पाता है।