Cody Rhodes & Roman Reigns: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) इन-रिंग एक्शन में नज़र आए। उन्होंने यहां पर एक बड़ी जीत दर्ज की और रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच के लिए अच्छा मोमेंटम हासिल कर लिया है। कोडी रोड्स का मैच इम्पीरियम (Imperium) फैक्शन के लुडविग काइजर (Ludwig Kaiser) के खिलाफ देखने को मिला था।SmackDown के एपिसोड की शुरुआत कोडी रोड्स ने की और उनका सामना सिंगल्स मैच में लुडविग काइजर से हुआ। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच यह मैच काफी बेहतरीन रहा। पहले लगा कि कोडी, लुडविग के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार हैं और उन्होंने मूव्स को लगातार काउंटर किया। पॉल हेमन स्टेज एरिया पर आए और इससे अमेरिकन नाईटमेयर का ध्यान भटक गया।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Wiseman is out here to get a closer look at the action. 🕵️#SmackDown #WWE639The Wiseman is out here to get a closer look at the action. 🕵️#SmackDown #WWE https://t.co/WXmnY3TVhuलुडविग को इसका फायदा मिला और उन्होंने काफी समय तक डॉमिनेशन दिखाया। बीच में इम्पीरियम फैक्शन के जियोवानी विंची ने भी इंटरफेयर करके रोड्स पर हमला किया। रेफरी यह चीज़ नोटिस नहीं कर पाए। जब रोड्स ने धीरे-धीरे वापसी के लिए मोमेंटम बनाया, सोलो सिकोआ की एंट्री हुई और वो रिंगसाइड पर आए।इससे भी रोड्स का ध्यान भटक गया। रोड्स ने दबदबा बनाने की कोशिश की और अंतिम क्षणों में उनका पलड़ा भारी रहा। उन्होंने मोमेंटम हासिल करते हुए पूर्व NXT सुपरस्टार पर क्रॉस रोड्स मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की। यह उनके लिए काफी बड़ी जीत रही क्योंकि WrestleMania 39 को मेन इवेंट करने से पहले उन्हें अच्छा मोमेंटम चाहिए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@CodyRhodes gets the W! #SmackDown #WWE4913.@CodyRhodes gets the W! #SmackDown #WWE https://t.co/M3AMl7T141इस जीत द्वारा उन्हें काफी ज्यादा मदद मिली होगी। मैच के बाद उनका पॉल हेमन और सोलो सिकोआ के साथ कंफ्रंटेशन हुआ। यहां रोड्स ने रोमन रेंस को चेतावनी दी और चैंपियन बनने का दावा किया।WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns और Cody Rhodes के बीच होगा धमाकेदार मैचRoyal Rumble 2023 में कोडी रोड्स ने वापसी की थी और वो मैच में जीत हासिल करने में सफल रहे थे। रोड्स ने रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज किया था। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच इसके बाद से दुश्मनी शुरू हो गई। उम्मीद है कि दोनों का WrestleMania 39 में होने वाला अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच खास रहेगा।Balor Club Guy@TheBalorClubGuyWe are 9 days away fromRoman Reigns vs Cody RhodesWho's leaving as Undisputed WWE Universal Champion? Roman Reigns or Cody Rhodes?#SmackDown #WrestleMania1We are 9 days away fromRoman Reigns vs Cody RhodesWho's leaving as Undisputed WWE Universal Champion? Roman Reigns or Cody Rhodes?#SmackDown #WrestleMania https://t.co/jjTVYWR6A1WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।