WWE के बड़े इवेंट में दिग्गज ने Roman Reigns के भाई को टेबल पर पटकते हुए की हालत खराब, देखें जबरदस्त वीडियो

..
कोडी रोड्स (बाएं) और द ब्लडलाइन (दायें)
WWE में इस समय कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच स्टोरीलाइन जारी है

Cody Rhodes & Roman Reigns: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का हाल ही में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए Road to WrestleMania शो में द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) से हुआ था। रोड्स ने सोलो को DQ के जरिए हराया। मैच के बाद उन्होंने पूर्व NXT स्टार को टेबल पर पटक दिया था।

WWE अपने सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट WrestleMania 39 की तरफ बढ़रहा। इस वीकेंड कंपनी ने ऐतिहासिक MSG में लाइव इवेंट होस्ट किया था। ब्लडलाइन के साथ कोडी रोड्स की दुश्मनी की शुरुआत हो चुकी है। शो में कोडी रोड्स का सामना सोलो सिकोआ से हुआ था। रिंगसाइड पर द उसोज़ अपने भाई की मदद के लिए उपस्थित थे।

दोनों ही स्टार्स ने मैच के दौरान कई शानदार मूव्स लगाए लेकिन कोई भी मैच में अपनी पकड़ नहीं बना पा रहा था। रोमन रेंस के भाई सोलो ने कोडी पर समोअन स्पाइक ने हमला करने का प्रयास किया लेकिन रोड्स इससे बचने में कामयाब रहे थे। मैच के अंतिम मोमेंट्स में पूर्व आईसी चैंपियन ने सोलो को टेबल पर पटकते हुए उनकी हालत खराब की। रोड्स, द उसोज़ के दखल के कारण सिकोआ को पिन नहीं कर पाए और यह मुकाबला DQ के जरिए पूर्व AEW स्टार ने जीता।

आप नीचे वीडियो में इसे देख सकते हैं:

WrestleMania 39 में होने वाले लगभग सभी बड़े मैचों का ऐलान हो चुका है, वहीं कुछ मैच आने वाले Raw और SmackDown के एपिसोड्स में अनाउंस किए जा सकते हैं। WrestleMania दो पार्ट्स में आयोजित हो रहा है। इसलिए कंपनी ने दोनों नाईट के लिए अलग-अलग मेन इवेंट मैच प्लान कर रखे हैं। रोमन रेंस नाईट 2 के मेन इवेंट में अमेरिकन नाईटमेयर के नाम से मशहूर कोडी रोड्स के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे।

WWE दिग्गज ने Roman Reigns को बताया Wrestler of the Year

Sportskeeda Wrestling के साथ बात करते हुए WWE दिग्गज बुकर टी ने कहा कि उनके हिसाब से ट्राइबल चीफ साल 2022 के सबसे बेहतरीन रेसलर हैं। उन्होंने कहा,

"मेल Wrestler of the Year (2022) निश्चित तौर पर रोमन रेंस हैं।"

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links