Cody Rhodes Retains Championship Against Solo Sikoa: WWE SmackDown के एपिसोड की शुरुआत धमाकेदार मैच से हुई। स्टील केज मैच में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने जबरदस्त तरीके से तहलका मचाया। दोनों ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए हुए इस मुकाबले को खास बनाने की पूरी कोशिश की। काफी मेहनत के बावजूद रोमन रेंस के भाई को करारी हार का सामना करना पड़ा।
WWE SmackDown में कोडी और सोलो के स्टील केज मैच की शुरुआत बेहतरीन तरीके से हुई। दोनों एक-दूसरे की हालत खराब करते हुए नज़र आए। रोड्स और सोलो ने एक-दूसरे को स्टील केज में धकेला और खतरनाक मूव्स का उपयोग किया। एक मौके पर जब सिकोआ ने लगातार दो स्पिनिंग सोलो मूव लगाए, तो ऐसा महसूस हुआ कि मैच का अंत हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कोडी रोड्स का मैच के दौरान टॉप पर से क्रॉसबॉडी मूव लगाना सबसे ज्यादा शानदार मोमेंट था। अंत में जब कोडी रिंग से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे, तो सोलो सिकोआ ने स्टील केज का उपयोग करके अमेरिकन नाईटमेयर पर हमला किया। रोड्स ने वापसी की और नए ट्राइबल चीफ पर अपना फिनिशर क्रॉस रोड्स लगाया और पिन किया।
इसी के साथ सोलो सिकोआ को हार मिली और कोडी रोड्स जीत दर्ज करने में सफल हुए। रोड्स ने काफी संघर्ष के बाद आखिर अपनी बादशाहत बरकरार रखी। पिछली बार सोलो ने यह बहाना दिया था कि रोमन रेंस के कारण वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन नहीं बन पाए लेकिन इस बार वो खुद क्लीन तरीके से हारे हैं। सोलो ने अपनी इस हार से ब्लडलाइन को शर्मसार किया है और ट्राइबल चीफ के तौर पर उनका घमंड भी टूटा होगा।
WWE SmackDown में रोमन रेंस की हुई वापसी और वो कोडी रोड्स के साथ टीम में करेंगे काम
कोडी रोड्स पर जीत के बाद ब्लडलाइन ने हमला किया और फिर रोमन रेंस की शानदार वापसी हुई। उन्होंने आकर ब्लडलाइन की हालत खराब की और रोड्स ने इस चीज़ में उनकी मदद की। बाद में सोलो ने जेकब फाटू के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और कोडी रोड्स से लड़ने का प्रस्ताव रखा। कोडी ने पहले इंकार कर दिया लेकिन फिर मेन इवेंट में रोमन के साथ मिलकर टोंगा ब्रदर्स की हालत खराब करने के बाद वो मान गए। रोमन और कोडी दोनों ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया और अब Bad Blood में उनका सोलो सिकोआ और जेकब फाटू के खिलाफ मैच होगा।