कोडी रोड्स ने किया अपने भाई गोल्डस्ट का ट्विटर पर बचाव

WWE के पूर्व सुपरस्टार कोडी रोड्स ने फैंस की आलोचनाएं झेल रहे अपने भाई गोल्डस्ट का सोशल मीडिया में बचाव किया है। कोडी, जो फिलहाल रिंग ऑफ़ ऑनर बैनर के अंडर परफॉर्म कर रहे हैं, पिछले साल कंपनी छोड़ने के बाद से टेलीविज़न पर दिखाई नहीं दिए हैं। गोल्डस्ट अाका डस्टिन रनेल्स ने पिछले कुछ हफ़्तों में अपने टैग टीम पार्टनर आर ट्रुथ के खिलाफ हील टर्न करते हुए 'गोल्डन एज गिमिक में वापस आ गए हैं। उनके इस हील टर्न से अब वे पर्दे के पीछे भी प्रोमोज में हिस्सा लेते नज़र आ रहे हैं और काफी फैंस को वैटरन सुपरस्टार के करैक्टर में यह बदलाव काफी पसंद आ रहा है। लेकिन कुछ नए फैंस उनके करैक्टर को ठीक तरह से समझ नहीं पा रहे हैं। 3 time intercontinental champ, 3 time world tag team champ...replace "jobber" w/"future hall of famer" and kiss my ass while you're at it https://t.co/NCBX1Pkt2y — Cody Rhodes (@CodyRhodes) May 30, 2017 (3 बार के इंटरकांटिनेंटल चैंपियन, 3 बार टैग टीम चैंपियन, 'जॉबर' को भविष्य के 'हॉल ऑफ़ फेमर' से बदलिए ) आप जैसे ट्वीट में देख सकते हैं, कोडी ने अपने भाई का सोशल मीडिया के ट्रोल से बचाव किया है। इसकी जानकारी नहीं है कि रोड्स उस आदमी को फॉलो कर रहे थे या वे अपने भाई के बचाव में खुद ट्रॉल्स का मुंह बंद करने के लिए ऐसे लोगों की तलाश कर रहे थे। खैर, यह देखना दिलचस्प होगा कि गोल्डस्ट का करैक्टर आने वाले दिन, हफ्ते, महीनो में टेलीविज़न पर कैसे डेवलप किया जाता है। WWE एक्सट्रीम रूल्स में इस संडे को गोल्डस्ट और र -ट्रुथ के बीच मैच हो सकता है। यह एक ऐसा मैच होगा जहां 'द बिज़ार वन' को अपर मिड कार्ड पोजीशन मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर कोडी, पिछले कुछ महीनों से इंडिपेंडेंट सर्किट में अपनी मजबूत प्रतिष्ठा बनाते हुए नज़र आ रहे हैं। कोडी का अपने भाई का बचाव करते देखना काफी बढ़िया है, लेकिन यह याद दिलाता है कि दोनों को कभी भी आपस में बड़े मुकाबले में भिड़ने का मौका नहीं मिला। हालांकिे उन्होंने फास्टलेन में जरूर लड़ा था, लेकिन कोडी उस समय स्टारडस्ट की तौर पर काम कर रहे थे और वह बाउट किसी बड़े स्टेज पर बेहतर होती।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications