NJPW वर्ल्ड टैग लीग फाइन्ल के इस हफ्तें कैनी ओमेगा ने कोडी रोड्स को बुलेट क्लब का नया मेंबर बनाया था। इससे पहले कयास ये लगाया जा रहा था रैबैक को इस क्लब में शामिल किया जाएगा लेकिन सभी को हैरान करते हुए ओमेगा ने ये फैसला लिया। ओमेगा का मानना है कि कोडी के जुड़ने से बुलेट क्लब को काफी फायदा होगा। कोडी ने WWE का साथ छोड़ने के बाद TNA का हाथ थामा था। वहीं अब कोड़ी न्यू जापान प्रो रैसलिंग में अपना डेब्यू करने को तैयार हैं। 4 जनवरी 2017 को होने वाली रैसल किंगडम 11 में कोडी का सामना पूर्व WWE सुपरस्टार ज्यूस रॉबिनसन के खिलाफ होगा। रॉबिनसन ने NXT में सीजे पारकर के रुप में 2012 से 2015 तक लड़ते रहे थे जिसके बाद उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया था। जिसके बाद वो न्यू जापान रैसलिंग में ज्यूस रॉबिनसन के नाम से फाइट करने लगे। हालांकि अब बुलेट क्लब के नए मैंबर कोडी के खिलाफ उनका मैच होगा।