WWE WrestleMania 39 के ऑफ एयर जाने के बाद भावुक हुए दिग्गज Superstar, Roman Reigns से मिली हार ने किया मायूस

Ujjaval
WWE WrestleMania 39 से जुड़ी वीडियो सामने आई
WWE WrestleMania 39 से जुड़ी वीडियो सामने आई

Roman Reigns & Cody Rhodes: रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की नाईट 2 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ। यहां द ब्लडलाइन (The Bloodline) के सदस्यों की मदद से रोमन ने जीत हासिल करते हुए टाइटल रिटेन रखा। शो के ऑफ एयर होने के बाद की एक वीडियो सामने आई है और यहां रोड्स थोड़े भावुक नज़र आ रहे हैं।

हार के बाद रोमन रेंस स्टेज एरिया पर सेलिब्रेट करते हुए बैकस्टेज चले गए। रोड्स रिंग में बैठे हुए थे और बहुत मायूस (निराश) थे। शो का एंड हुआ और इसके बाद की कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। रोड्स यहां निराश होकर बैकस्टेज जाते हुए नज़र आ रहे हैं। वो दर्द में भी दिख रहे थे और इसी बीच फैंस की ओर से उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली। आप नीचे रोड्स की बैकस्टेज जाते हुए वीडियो देख सकते हैं:

Triple H ने बताया कि WWE WrestleMania 39 में Cody Rhodes की कहानी का अंत नहीं हुआ है

कोडी रोड्स को जरूर WrestleMania 39 में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन उनकी कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। यह चीज़ ट्रिपल एच ने शो के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोली। उन्होंने बताया कि अभी कहानी का एक अध्याय खत्म हुआ है और आगे भी यह स्टोरीलाइन जारी रहेगी। द गेम ने कहा,

"कई लोगों के लिए शायद यह चौंकाने वाला नतीजा था। मैं इस बारे में क्या बोलूंगा? जब भी लोग कहते हैं, 'यह कैसे हो गया?' या 'वो इस पल में ऐसा कैसे कर सकते हैं?', तो यह मेरे लिए हमेशा रोचक बन जाता है। स्टोरी के हिसाब से यह चीज़ पूरी तरह से सही थी। रोड्स कहते हैं, 'मुझे कहानी खत्म करने की जरूरत थी।' WWE में कभी कहानी खत्म नहीं होती। कल Raw में कहानी जारी रहेगी। कहानी का एक अलग अध्याय शुरू होगा। अभी सिर्फ एक अध्याय का अंत हुआ है। स्टोरी जारी रहेगी और मेरे लिए यह चीज़ रोचक रहती है। हमारे बिजनेस के बारे में यही चीज़ सबसे खास रहती है कि कभी कहानी का अंत नहीं होता।"
“I was afraid we were gonna run out of Snickers up here, Kevin Owens kept eating them.”- Triple H 😂😂💀#WrestleMania #Wrestlemania39 https://t.co/azGADMERI3

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment