WWE में यादगार वापसी करने के लिए Cody Rhodes ने दो Superstars की ली मदद, नाम जानकर होगी हैरानी 

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स AEW का हिस्सा रह चुके हैं
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स AEW का हिस्सा रह चुके हैं

Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने करीब 6 महीने तक एक्शन से दूर रहने के बाद रिंग में वापसी करने की पूरी तैयारी कर ली है और वो रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 के जरिए वापसी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो कोडी रोड्स परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्होंने ट्रेनिंग में मदद करने के लिए कुछ NXT सुपरस्टार्स को भी चुना है। कोडी रोड्स आखिरी बार पिछले साल जून के महीने में हुए Hell in a Cell इवेंट में एक्शन में दिखाई दिए थे। इस इवेंट में उन्होंने हैल इन ए सैल मैच में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का सामना किया था।

Cody Rhodes handpicked Carmelo Hayes and Joe Gacy to get him ready for his WWE return.- Fightful https://t.co/QM69Z17bDI

बुरी तरह चोटिल होने के बाद भी कोडी रोड्स ने इस मैच में यादगार परफॉर्मेंस देते हुए सैथ रॉलिंस को हराया था। ऐसा लग रहा है कि कोडी रोड्स WWE में अपनी वापसी को लेकर हो रही तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो कोडी रोड्स मौजूदा समय में कार्मेलो हेस और जो गेसी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। बता दें, खुद कोडी ने ट्रेनिंग में मदद के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स को चुना है। कार्मेलो हेस और जो गेसी NXT ब्रांड के प्रमुख सुपरस्टार्स में शामिल हैं और ये दोनों लंबे समय से इस ब्रांड का हिस्सा बने हुए हैं।

WWE दिग्गज कोडी रोड्स की वापसी के लिए काफी उत्साहित हैं

Cody Rhodes is the King of the South.2022 Match of the Year vs. Seth Rollins | WWE Hell in a Cell.- Pro Wrestling Illustrated https://t.co/7Hbfc1EhGE

कोडी रोड्स वापसी के बाद से ही WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। WWE ने पहले ही वीडियो पैकेज के जरिए कोडी की वापसी को हाइप करना शुरू कर दिया है। दिग्गज बुली रे की माने तो WWE कोडी रोड्स की वापसी को बिल्कुल सही तरह बिल्ड कर रही है।

बुली रे ने कहा-

"कोडी को लेकर जारी किए गए वीडियो पैकजों ने मुझे उनकी वापसी के लिए काफी उत्साहित कर दिया है। मैंने आखिरी रात ट्वीट किया। 'हमलोग स्टोरीलाइन बिजनेस हैं।' वो शब्द विंस मैकमैहन के मुंह से निकले थे और कोडी रोड्स को बड़ा बिजनेस करना चाहिए। मैंने वर्ड बिजनेस का दो डॉलर साइन के साथ अंत किया क्योंकि इससे काफी पैसे की कमाई होनी चाहिए। लोग इस तरह की स्टोरी देखने के लिए पैसे खर्च करते हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment