WWE Stars Celebrated Valentine Day: हाल ही में दुनिया भर में वैलेंटाइन डे मनाया गया। इस मामले में WWE सुपरस्टार्स भी पीछे नहीं रहे और वो भी वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए। इन सुपरस्टार्स ने वैलेंटाइन डे के खास मौकों पर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की। कई WWE रेसलर्स ऐसे भी रहे जिन्होंने गुपचुप तरीके से वैलेंटाइन डे को सेलिब्रेट किया और उन्होंने इस खास दिन सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) जरूर अपनी वाइफ को वैलेंटाइन डे विश करते हुए दिखाई दिए। वहीं, WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच (Triple H) ने इस खास मौके पर अपनी पत्नी स्टैफनी मैकमैहन के साथ स्पेशल वीडियो फैंस के साथ साझा की। आइए ज्यादा देर ना करते हुए उन WWE सुपरस्टार्स पर एक नज़र डालते हैं जिन्होंने वैलेंटाइन डे मनाते हुए फैंस के खास पोस्ट शेयर की।
4- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने अपनी पत्नी को किया वैलेंटाइन डे विश
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की पत्नी का नाम ब्रांडी रोड्स है। इन दोनों ने सितंबर 2013 में शादी की थी। कोडी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ब्रांडी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि वो हमेशा उनकी वैलेंटाइन रहेंगी।
3- WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने अपने पति के साथ शेयर की खास तस्वीर
WWE की विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली की भी शादी हो चुकी है और उनके पति AEW सुपरस्टार बडी मैथ्यूज हैं। रिया ने हाल ही में मैथ्यूज के साथ खास तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें हमेशा के लिए अपना वैंलेटाइन बताया। इसके साथ ही रिप्ली ने कहा कि वो बडी को प्यार करती हैं।
2- WWE सुपरस्टार द मिज़ और मरीस ने धूम-धाम से मनाया वैलेंटाइन डे
द मिज़ और मरीस WWE के सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं। इन दोनों ने धूम-धाम से वैलेंटाइन डे मनाया। बता दें, मिज़ और मरीस ने इस खास मौके पर फोटोशूट कराया।
1- WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने पोस्ट किया दिल छू लेने वाला वीडियो
WWE दिग्गज ट्रिपल एच ने भी वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अपनी वाइफ स्टैफनी मैकमैहन के साथ खास वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो में ये दोनों गले मिलकर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।